- कोरोना महामारी के चलते पिछली बार फीका था पर्यटन, इस बार उत्साह जबरदस्त
- छुटि्टयों में जश्न; इस बार कुल बुकिंग में 60% ने विदेश जाना चुना
छुटि्टयों में सैर-सपाटे का प्लान इस बार पिछले साल के मुकाबले 80 फीसदी ज्यादा लोगों ने बनाया है। ज्यादातर लोगों ने मई में ही 13 से 15 अगस्त तक की बुकिंग फ्लाइट, बस, ट्रेन में कर ली थी। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया इनमें 60 प्रतिशत बुकिंग विदेश के लिए हुई है। देश में राजस्थान पहली पसंद है। इसके बाद गोवा व केरल जाने वालों की संख्या है। इंदौर से राजस्थान घूमने जाने वालों की संख्या में हर साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है।
राजस्थान के अधिकतर होटल 95 फीसदी बुक हैं। राजस्थान में जयपुर पहली तो उदयपुर दूसरी पसंद है। इसके बाद जोधपुर और रणथंभौर लोगों की पसंद है। अमृतसर जाने वाले 11 फीसदी तो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए 12 फीसदी लोगों ने बुकिंग कराई है। खास बात यह है कि राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी पहली पसंद है। छुट्टियों के दो हफ्ते पहले से ही बुकिंग में 30 फीसदी तक इजाफा हुआ है। इंदौर की ट्रेवल एजेंसियों के अनुसार इस साल करीब पांच से सात लाख लोग छुट्टियों के लिए शहर से बाहर गए हैं।
- 21% जयपुर
- 18% उदयपुर
- 17% जोधपुर-रणथंभौर
- 11% अमृतसर
- 12% स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात
- 9% गोवा
- 7% केरल
- 5% पंचमढ़ी, आगरा, कॉर्बेट, बांधवगढ़, महेश्वर, अजंता-एलोरा
वीकेंड 3 दिन का, बुकिंग कराई 5 दिन की
13 से 15 अगस्त तक तीन दिन का वीकेंड है, लेकिन लोगों ने 5 दिन का वीकेंड प्लान कर बुकिंग कराई है। इंदौर से इंटरनेशनल बुकिंग सबसे ज्यादा दुबई, सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड की हुई है। सबसे ज्यादा बुकिंग उन जगहों की हुई है, जहां के लिए इंदौर से सीधी फ्लाइट या ट्रेन की सेवा है।
सिंगापुर, मालदीव, मलेशिया, यूरोप भी पसंद
ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन टीके जोस ने बताया अगले वीकेंड सीजन के लिए इंदौर से सिंगापुर, मालदीव, मलेशिया, यूरोप और यूएस की बुकिंग ज्यादा हो रही है। वहीं राजस्थान के साथ गोवा, केरल की बुकिंग लोग करा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ