Header Ads Widget

Responsive Advertisement

धोखाधडी का मामला:पबजी की स्पेशल आईडी के नाम ठगे 99 हजार रुपए, क्राइम ब्रांच ने वापस करवाए

पबजी की लत लगने के बाद एक युवक को ठग ने ऑनलाइन संपर्क किया । कहा कि अच्छे गेमिंग टूल्स के लिए वह स्पेशल आईडी दे सकता है। फिर युवक के खाते से रुपए ट्रांसफर करवा लिए जिसे क्राइम ने वापस दिलवाए। क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार साइबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 पर आकर्ष ने बताया कि किसी ठग ने उससे गेमिंग प्लेयर बनकर संपर्क किया और साथ में पबजी भी खेला।

फिर बताया कि इस गेम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए स्पेशल टूल्स वाली पबजी आईडी उपलब्ध करा देगा। उसने झांसा देकर 99 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। न आईडी दी और न पैसे लौटाए। सूचना तत्काल मिली तो साइबर टीम ने संबंधित वॉलेट कंपनी और बैंकों से संपर्क कर आकर्ष के पैसे वापस दिलवाए।

बिजली बिल भुगतान के नाम पर सवा लाख निकाले

चंद्रशेखर ने बताया कि उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि बकाया बिजली बिल तत्काल भुगतान करें, नहीं तो कनेक्शन काट देंगे। मैसेज में आई लिंक पर क्लिक किया तो बदमाश ने डेबिट कार्ड की जानकारी भरवाकर 50 रुपए पेमेंट करने का बोलकर ओटीपी ले लिया। इसके बाद फरियादी के खाते से सवा लाख रुपए निकाल लिए। यहां भी तत्काल सूचना मिली तो क्राइम ब्रांच ने संबंधित बैंक से संपर्क कर हैकर के खातेमें ट्रांसफर होने से पहले ही रुपए रुकवा लिए।

अनजान नंबर से दूर रहें

अनजान नंबर से बिजली बिल भुगतान और कनेक्शन काटने संबंधी मैसेज आने पर संपर्क न करें। बदमाश लिंक भेजकर, ओटीपी लेकर ठगी करते हैं। ऐसा हो तो थाने या 704912–4445 नंबर पर तुरंत सूचना दें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ