इंदौर :तेजाजी नगर में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में सड़क निर्माण कंपनी में काम करने वाले युवक की मौत हो गई। टैंकर को ओवर टेक करने के बाद सामने से वाहन आ गया। बचने के लिये युवक ने ब्रेक लगाया और पीछे आ रहे टैंकर ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। चालक इस दौरान फरार हो गया। परिवार ने बताया कि रक्षा बंधन पर उसे अपनी बहन को गिफ्ट देना था। इसलिये वह बाइक से इंदौर के लिये निकला था। उसने बहन को पढ़ाने के लिये पढ़ाई तक छोड़ दी थी।
TI आरडी कानवा के मुताबिक चोखी ढाणी से आगे लोटस वैली टाउनशिप के सामने बाइक सवार विशाल पुत्र कोमल तिवारी को अबिका ट्रांसपोर्ट के टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक विशाल पुनासा के ग्राम नांदिया खेड़ी में रहने वाला था। परिवार की जानकारी में पता चला कि सुबह विशाल अपने घर से छोटी बहन वैशाली के लिये रक्षाबंधन का गिफ्ट लेने के लिए निकला था। लेकिन दोपहर में उसका शव घर पहुंचा। बहन ने अर्थी पर राखी बांध भाई को विदाई दी।
बहन के लिये छोड़ दी थी पढ़ाई
विशाल के पिता छोटा मोटा काम करते हैं। बहन वैशाली दसवीं में पढ़ाई करती है। परिवार ने बताया कि परिवार का खर्च चलाने के साथ ही बहन की पढ़ाई को लेकर दिक्कतें आ रही थी। इसके चलते विशाल ने आठवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी। ताकि उसकी बहन पढ़ सके। विशाल अपनी बहन से बहुत प्यार करता था। परिवार के मुताबिक बहन की जरूरतों को पूरा करने के लिये वह हमेशा तैयार रहता था। कम उम्र में ही उसने इसके लिये नौकरी करना शुरू कर दी थी।
0 टिप्पणियाँ