सपनों के आशियाने का ख्वाब दिखाकर बिल्डर द्वारा घटिया निर्माण और अधूरी सुविधाएं टिकाने से आम लोग ही नहीं बल्कि प्रदेश के माननीय जनप्रतिनिधि भी परेशान हैं। रचना टॉवर में वर्तमान व पूर्व सांसद-विधायकों के लिए बनाए गए सुपर लग्जरी फ्लैट की हालत यह है कि बेसमेंट और पार्किंग में बारिश में जलभराव हो रहा है। टैरेस गार्डन की छत टपक रही है। बिजली लाइनों को खुला छोड़ दिया गया है। पिलर्स में दरारें हैं और दीवारों का प्लास्टर झड़ रहा है। डक्ट में भारी गंदगी और मलबा पड़ा है। पिछले दो महीने से यहां रह रहे पूर्व और वर्तमान सांसद-विधायकों के परिजन विधानसभा अध्यक्ष से लेकर आवास संघ और मंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
वहीं निर्माण एजेंसी राज्य सहकारी आवास संघ ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कॉन्ट्रेक्टर कमलादित्य कंस्ट्रक्शन को कंम्पलीटेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। दूसरी ओर रहवासियों को रचना टॉवर का मेंटेनेंस खुद संभालने के लिए जून में एक पब्लिक नोटिस जारी किया, लेकिन रहवासी अधूरी सुविधाओं के चलते खुद मेंटनेंस की जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं हैं। शिवपुरी के पूर्व मंत्री भैय्या साहब लोधी और देवतलाब की पूर्व विधायक विद्यावती पटेल ने डेढ़ माह पहले विधानसभा अध्यक्ष और विस आवास समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर रचना टावर में घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
ये है हाल... दिक्कतों की लंबी फेहरिस्त है यहां
- टेरेस गार्डन - बारिश में गार्डन से अतिरिक्त पानी की निकासी का कोई इंतजाम ही नहीं। छत और पिलर्स में सीलन आ रही है।
- एंट्री गेट - परिसर के चार गेट हैं, लेकिन एक ही चालू है। सुभाग नगर की ओर मौजूद दोनों मुख्य द्वार के सामने लेआउट और सर्विस रोड नहीं बन पाने के कारण बंद हैं।
- जिम, स्वीमिंग पूल, कम्युनिटी सेंटर - तीनों ही चालू नहीं हुए। यहां गंदगी का अंबार है।
- जल संकट - आवास संघ मेंटेनेंस नहीं कर पा रहा इसलिए पानी सप्लाई अनियमित है।
- सफाई - 200 परिवार रहते हैं पर जगह-जगह बिल्डिंग मटेरियल वेस्ट पड़ा है। हर फ्लोर पर धूल और मकड़ी के जाले लग रहे हैं।
रहवासियों का दर्द
बारिश के दौरान इतना बुरा हाल है कि पूरी पार्किंग, बेसमेंट में पानी जमा हो गया। टेरेस गार्डन की छत में जगह-जगह लीकेज हैं। पूरी बिल्डिंग में जगह-जगह न केवल प्लास्टर झड़ रहा है, बल्कि पिलर में दरारें नजर आ रही हैं।
-रवींद्र सिंह, निवासी एचआईजी-705 (पूर्व मंत्री भैय्यासाहब लोधी के बेटे)
जिम, स्वीमिंगपूल, कम्युनिटी हॉल बंद हैं। पूरे परिसर में भारी गंदगी है। गेट-1 व 2 की ओर पार्क प्रस्तावित है, लेकिन न तो पार्क बना है, न ही दोनों गेट चालू हैं।
-विद्यावती पटेल, पूर्व विधायक देवतलाब (जैसा उन्होंने विस आवास समिति के अध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया)
जिम्मेदारों के तर्क
हमारी ओर से सिर्फ बिल्डिंग के एक्सटेंशन ज्वाइंट का काम बाकी है। अभी तक 275 खरीदारों को फ्लैट का पजेशन दे दिया है। 200 फ्लैट्स में परिवार रहने आ गए हैं, कुछ में किराएदार हैं। 45 में पजेशन दिया जाना बाकी है। इसके बाद हमारी सारी जिम्मेदारी खत्म।
-आरएन शर्मा, साइट इंजीनियर, कमलादित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी
मैंने एक हफ्ते पहले ही चार्ज लिया है। इतना व्यस्त हूं कि अभी तक रचना टॉवर की विजिट भी नहीं कर पाया हूं। आवास संघ को भी वहां कुछ परेशानियां आ रही हैं। जल्द ही विधानसभा सचिव के साथ बैठक कर समस्या का हल निकालेंगे।
-संजय दलेला, एमडी, आवास संघ
0 टिप्पणियाँ