आखिरकार चार साल बाद बंगाली फ्लायओवर कि सौगात इंदौर को मिल गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम इसे जनता के सुपुर्द किया। इसे माधवराव सिंधिया फ्लायओवर नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा रिंग रोड पर खजराना और मूसाखेड़ी में भी जल्द ही फ्लायओवर का निर्माण किया जाएगा। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया मौजूद थे।
रोज 3 लाख वाहन चालकों को राहत
रिंग रोड पर पांच किमी में यह तीसरा फ्लायओवर है। इसके पहले पीपल्याहाना व तीन इमली फ्लायओवर बन चुके हैं। रोज करीब 3 लाख वाहन चालकों की राह आसान होगी। कनाड़िया से पत्रकार चौराहे तक का ट्रैफिक भी आसान बनेगा। अभी चौराहे पर 180 से 200 सेकंड तक के सिग्नल हैं। अब सिग्नल टाइमिंग घटकर 100 सेकंड रह जाएगी।
प्रेम नगर पहुंचे मुख्यमंत्री, रहवासियाें से समस्याएं पूछी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर शाम 60 फीट रोड स्थित प्रेम नगर पहुंचे। रहवासियों से समस्याएं पूछी। सीएम ने भराेसा दिया कि उन्हें किसी अन्य स्थान पर नहीं जाना पड़ेगा। कलेक्टर से कहा कि सपेरा समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने में समस्या न आए। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता भी मौजूद थे।
देश के लिए जीने की जरूरत
सीएम ने तिरंगा यात्रा के समापन पर कहा आज देश के लिए मरने की नहीं जीने की जरूरत है। मप्र के प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि विश्व में भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश और सबसे बड़ा लोकतंत्र है।
0 टिप्पणियाँ