Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विश्वास सपनों को हकीकत में बदलता है

 

  • किताबों से सीखिए, क्यों खुशी देने वाली हर बात अच्छी नहीं हो सकती, सही काम करने के लिए समझदारी क्यों जरूरी होती है?

हर बात जो खुशी दे वो अच्छी हो, ये जरूरी नहीं
माता-पिता कहते हैं कि बच्चे जो करते हैं अगर उसमें उन्हें खुशी मिलती है तो करने दें। सवाल उठता है कि क्या इस बात को जानने की कोशिश नहीं करनी चाहिए कि उन्हें कौन-सी बात खुश करती है? माता-पिता यह भी कहते हैं कि हद में किया हर काम ठीक है। क्या हद में रहकर की गई चोरी, धोखाधड़ी, झूठ, नशा भी ठीक है? जीवन में कुछ बातें किसी हाल में ठीक नहीं होती हैं। (पॉजिटिव डिसिप्लिन)

सही काम में अक्लमंदी की जरूरत होती है
जब सब कुछ आप पर छोड़ दिया जाए तो अपनी योग्यता पर विश्वास करते हुए काम करना ही साहस है। आपका अपने आप में विश्वास सपनों को हकीकत में बदल देता है। साहस न तो निर्भीकता का नाम है और न ही उद्दंडता का। सही काम करने में अक्लमंदी की जरूरत होती है। साहस अक्लमंदी का प्रदर्शन है जिससे आपको पता लगता है कि कब मजबूत इरादा बनाना है। (द पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग)

विनम्र रहेंगे तो लोग भी मीठा ही बोलेंगे
कई बार आपको ऐसे लोगों के साथ समय बिताना पड़ता है जिन्हें आप पसंद नहीं करते। ऐसे में क्या करें? सहज रहें। आप विनम्रता से बात करेंगे तो उनके पास मीठा बोलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। आपके शिष्टाचार के आगे उनकी मलिनता उन्हें छोटा महसूस करवाएगी। लेकिन ऐसे में यदि आप परेशान होते हैं या ध्यान नहीं लगा पाते हैं तो दूरी बनाना ही ठीक है। (डोंट स्वेट द स्मॉल स्टफ)

कितना कुछ बताते हैं आपके शारीरिक हावभाव
आपके शारीरिक हाव-भाव बहुत कुछ कहते हैं। शोध बताते हैं कि व्यापार की बात करते हुए हाथ बांधकर नहीं रखने चाहिए। हाथ खुले होंगे तो आत्मविश्वास दिखेगा। बैठे हैं तो हाथों को आगे रखें या साइड में रखें कि दिखाई दें। खड़े हों तो दोनों पैरों पर बराबर वजन दें। झुककर खड़े रहना सही नहीं है। बैठे हुए पैर हिलाने से संदेश जाता है कि आप बोर हो रहे हैं। (वॉट एवरीबडी इज़ सेइंग)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ