Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जन्माष्टमी पर कैलाश-पुष्य की जुगलबंदी:वृद्धाश्रम में गाया गोविंदा आला रे..., ढोलक की थाप पर थिरके भी

इंदौर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की जोड़ी ने गोविंदा आला रे..आला...तेरे जैसा यार  कहां...जैसे गानों से समा बांध दिया। दरअसल, कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर सहित अन्य भाजपा नेता परदेशीपुरा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों और दिव्यांग बच्चों के साथ जन्माष्टमी और राखी का पर्व मनाया। भाजपा नेताओं ने यहां दिव्यांग बच्चों से राखी बंधवाई और उनके साथ अंताक्षरी भी खेली।

वृद्धाश्रम पर गानों पर झूमे नेता, वृद्धजन और दिव्यांग बच्चे।
वृद्धाश्रम पर गानों पर झूमे नेता, वृद्धजन और दिव्यांग बच्चे।

कैलाश-पुष्य के गानों पर झूमे बच्चे व बुजुर्ग
वृद्धाश्रम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, पुष्यमित्र भार्गव सहित भाजपा नेताओं ने यहां भगवान श्री कृष्ण का पूजन किया। इसके साथ ही यहां मौजूद दिव्यांग बच्चियों और वृद्ध महिलाओं से राखी बंधवाई। इसके बाद अंताकक्षरी का दौर शुरु हुआ। इस दौरान कैलाश-पुष्य की जोड़ी ने कई गाने गाए। जैसे तेरे जैसा यार कहां...गोविंदा आला रे...आला...जरा मटकी संभाल बृजबाला...मच गया शोर सारी नगरी रे...। इन गानों और भजनों पर वृद्धाश्रम के दिव्यांग बच्चों सहित वृद्धजन भी झूमते नजर आए। वहीं भाजपा नेता व समर्थक भी इन भजनों और गानों पर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते आए।

कृष्ण जन्माष्टमी पर किया भगवान कृष्ण का पूजन
कृष्ण जन्माष्टमी पर किया भगवान कृष्ण का पूजन
भाजपा नेताओं ने बंधवाई राखी
भाजपा नेताओं ने बंधवाई राखी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ