Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गजोधर भइया का सफरनामा:राजू श्रीवास्तव ने 100 देशों में 4000 से ज्यादा शोज किए, ₹50 से शुरुआत कर बनाई 20 करोड़ की संपत्ति

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो चुका है। अपने 29 सालों के खूबसूरत करियर में राजू ने सिर्फ भारतीयों को ही नहीं बल्कि 100 देशों के लोगों को स्टेज शो से खूब हंसाया। 4000 से ज्यादा शोज कर लोगों को हंसाने वाले राजू जाते-जाते हर किसी की आंखे नम कर गए।

राजू बचपन में कॉमेडियन नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की तरह एक हीरो बनना चाहते थे। सपना पूरा करने के लिए एक दिन हिम्मत कर राजू कानपुर से मुंबई आ गए, लेकिन ये सफर आसान नहीं था। यहां राजू को ऑटो चलाकर खर्च चलाना पड़ा। हुनर था तो राजू अपने पैसेंजर्स को भी खूब हंसाया करते थे। ऐसे ही एक दिन सवारी का मनोरंजन कर रहे राजू को पहला काम मिल गया, जिसके लिए उन्हें महज 50 रुपए फीस मिली। देखते-ही-देखते राजू ने अपने हुनर से खूब नाम कमाया और 20 करोड़ रुपए की संपत्ति बनाई।

राजू ने 29 सालों के करियर में कई स्टेज शो, रियलिटी शो, कॉमेडी शो और 20 फिल्मों में काम किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ