आयकर विभाग द्वारा चार राज्यों में किए गए सर्च पर आज विराम लग गया हैं। सभी आयकर विभाग की टीमों ने लौटना शुरू करते हुए फाइनल रिपोर्ट देने की तैयारी कर ली हैं। प्रदेश के राज्य मंत्री के रिश्तेदारों पर हुई इस सर्च में कई चौकाने वाले खुलासे होने वाले हैं। वहीं आयकर विभाग ने 111 करोड़ रुपए की अघोषित आय को जब्त किया हैं। साथ ही कई बैंक लॉकरों को अभी चैक करना बाकी हैं। आयकर विभाग का दावा है कि 175 करोड़ से अधिक अघोषित आय निकल सकती हैं। हालांकि सर्च का काम लगभग पूरा हो चुका हैं। करदाताओं ने करीब 110 करोड़ रुपए की अघोषित आय को स्वीकार भी कर लिया हैं। इस सर्च के दौरान आयकर विभाग को 20 से अधिक बैंक लॉकर मिले आधे लॉकर खोलने अभी बाकी हैं। जब्त दस्तावेजों में सामने आई वित्तीय अनियमित्ताए। आयकर विभाग ने इस कार्रवाई के दौरान पौने 2करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण भी अटैच किए हैं।
गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने जयपुर के बड़े राजनीतिक और कारोबारी समूह पर छापे मारे थे। बुधवार सुबह 5 बजे से यह छापेमारी शुरू हो चुकी थी। चार राज्यों में करीब 53 से अधिक ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की गई। 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर छापे मारी में शामिल रहे। इसके साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ में लिया गया है। छापेमारी कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की आशंका जताई जा रही थी। अल सुबह कारोबारी समूह के आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंची। इस बार आयकर विभाग वित्त वर्ष की शुरुआत से छापे मार रहा है। आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई प्रदेश के कारोबारी जगत में चर्चा का विषय बनी हुई थी।
0 टिप्पणियाँ