Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले की 115 ग्राम पंचायतों में खुलेगी उचित मूल्य दुकानें

*दुकान खोलने के लिये करना होगा ऑनलाइन आवेदन*

इंदौर:मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत इंदौर जिले की दुकान विहीन 115 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानें खोली जायेंगी। दुकाने चलाने हेतु इच्छुक संस्थाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक संस्थाएं 15 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगी। दुकान विहीन ग्राम पंचायतों के नामों की सूची खाद्य विभाग की वेबसाइट rationmitra.nic.in पर प्रदर्शित है।

                जिले के महू जनपद पंचायत में 07 दुकानें खुलेंगी। इनमें कवटीजाकूखेड़ीजाफराबादसिलोटियापांजरियामांगलिया तथा रामपुरिया खुर्द पंचायत शामिल है।

                इसी तरह सांवेर में 44 दुकाने खुलेंगी। इनमें बिलोदानायताहिण्डोलियाबालरियाकायस्थखेड़ीसिमरोलमंण्डोटखलखलामकोड़ियातरानाखतेडियाबज्जातपिपल्या कायस्थबालोदाटाकुनकटक्याब्राहमणपिपल्याकदवाईपुवार्डादाईपीरकराड़ियाबजरंगपालियामुरादपुराजिंदाखेड़ाजम्बुडीसरवरमाताबारोड़ीपंचडेरियारामपिपल्यालसुड़ियापरमारमडलावदाकदवालीबुजुर्गसुल्लाखेड़ीढाबलीअलवासबदरखांखजुरियाधनखेड़ीव्यासखेड़ीहरियाखेड़ीगुलावटबलघाराहांसाखेड़ीशाहदाबावल्याखेड़ीखाकरोडबारोली तथा जैतपुरा शामिल है।

                जनपद पंचायत देपालपुर में 39 दुकाने खोली जायेंगी। इनमें तकीपुराशिवगढ़आरोदाकोटसेमंदाबिरगोदाखिमलावदाजलालपुराकटकोदागंगाजलखेड़ीपंथबडोदियाललेंडीपुराबजरंगपुरागलोण्डाबगोदासेजवानीरामबडोदियाझलारियापीरपीपल्याचिकलोंडापितावलीगुडरधर्माटकालासुरासनावदाबिजेपुरआकासोदासिकन्द्रीचटवाडाअरन्यागुलावटगोहानगढी बिल्लौदापिपलोदाडांसरीदतोदासिंगावदापेमलपुरखरसोडा तथा पलासिया पार शामिल है।

                 जनपद पंचायत इंदौर में 25 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है। इनमें बिहाड़ियामिर्जापुरमोरोदसिंधी बरोदाउमरियाखुर्दगारियाबुरानाखेड़ीचौहानखेड़ीबिसनावदारिजलायसेमलियारायमलखंडेलबुढ़ानियाफुलकराड़ियासनावदियाबिसनखेड़ाहरणखेड़ीसोनवायअरन्याकैलोद हालानरलायजामनियाखुर्दश्रीराम तलावलीधरनावद तथा जलोदकेउ शामिल है।

                नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। दुकान आवंटन की कार्यवाही संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की जायेगी। शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन के संबंध में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु खाद्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकेगा। इस संबंध में महू जनपद पंचायत में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री जितेन्द्र शिल्पी (मो नं. 98938-14327), सांवेर जनपद पंचायत में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सौरभ यादव (मो नं. 87709-39511), देपालपुर जनपद पंचायत में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री दिलीप मनवारे (मो नं. 94256-36930) एवं इंदौर जनपद पंचायत में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री मुबीना कादरी (मो नं. 98269-85585) से संपर्क किया जा सकता है। आपात्र संस्थाओं द्वारा आवेदन करनेगलत जानकारी देने या अपूर्ण आवेदनों को निरस्त किया जायेगा। इस संबंध में दुकान आवंटन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ