Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में ड्रोन से होगी होम डिलीवरी:स्टार्टअप ने किया सफल ट्रायल रन; 15KM दूर पहुंचाई 5 किलो दवाई

इंदौर में विदेश की तर्ज पर ड्रोन से होम डिलीवरी की  जाएगी। एक स्टार्टअप ने इसका सफल ट्रायल रन पूरा कर लिया है। ड्रोन से बिचौली मर्दाना से 15KM खेमाना गांव दवा की डिलीवरी दी गई। इस सर्विस को शहर में लाने वाले स्काइलेन ड्रोन टेक स्टार्टअप के फाउंडर प्रयास सक्सेना से जानिए ड्रोन से डिलीवरी का प्रोसेस...

हम तीन दोस्तों ने मिलकर किसानों की समस्या सुलझाने के लिए 10 माह पहले ड्रोन सर्विस का स्काइलेन नाम से स्टार्टअप शुरू किया था। हमारा स्टार्टअप सेंट्रल इंडिया में इजराइल की ड्रोन तकनीक के आधार पर खेती में किसानों की मदद कर रहा है। अब हमने ड्रोन से ही जरूरी चीजों की डिलीवरी का ट्रायल भी शुरू कर दिया है। ट्रायल के दौरान ड्रोन से लगभग 5 किलो दवाइयों की होम डिलीवरी दी। ट्रायल के समय ड्रोन ने वर्टिकल उड़ने के बाद डिलीवरी पॉइंट तक जाने के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हॉरिजेंटल उड़ान भरी।

हफ्ते भर चला ड्रोन से डिलीवरी का ट्रायल
प्रयास ने बताया, हमने ड्रोन से सामान की डिलीवरी के लिए डिपार्टमेंट ऑफ सिविल एविएशन, इंदौर एयरपोर्ट, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को सूचित कर ट्रायल शुरू किया था। यह ट्रायल एक हफ्ते तक चला। वहीं, डिलीवरी के लिए जिस ड्रोन का इस्तेमाल हुआ, वह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बना प्रोटोटाइप बायप्लेन ट्रेल सीटर है। इसका वजन 20 किलो है। इसकी रेंज 25 किलोमीटर है। इस ड्रोन को चलाने के लिए 4 जी नेटवर्क की जरूरत होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ