शुक्रवार को प्रदेश के जीएसटी विभाग ने शहर के दो सिगरेट कारोबारियों के सात ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इसमें 1.87 करोड़ रुपए व्यापारियों से कर अपवंचन उजागर होने पर जमा करवाए गए। कार्यवाही अयांश ट्रेडर्स और डे-टू-डे ट्रेडर्स पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे शुरू की गई, जो रात तक जारी रही।
शनिवार को भी कार्यवाही जारी रहने की संभावना है। अयांश ट्रेडर्स से 1.46 करोड़ रुपए जमा करवाए गए वहीं डे-टू-डे ट्रेडर्स से 40.42 लाख रुपए जमा करवाए गए। दोनों ट्रेडर्स से 1.87 लाख रुपए जमा करवाए गए। व्यापारियों के ओल्ड पलासिया, नौलखा, शाजापुर और ब्यावरा स्थित एक-एक ठिकाने पर और जीरापुर के तीन ठिकानों पर कार्यवाही की गई थी। 22 अफसरों ने सभी ठिकानों पर कार्यवाही की। जीएसटी आयुक्त लोकेश कुमार जाटव व सहायक आयुक्त आरके सलूजा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई थी।
0 टिप्पणियाँ