शहर की धरोहरों को संवारने का काम पांच साल पहले शुरू हुआ। दो साल में काम होना था, लेकिन अब तक राजबाड़ा लोहे के जंगले से मुक्त नहीं हुआ है। गोपाल मंदिर में एक परिसर का काम अभी बाकी है, जो दिसंबर तक होगा। जिला विकास व निगरानी समिति की बैठक में मंगलवार को जब यह मुद्दा आया तो सांसद शंकर लालवानी ने नाराजी जताई।
स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी से पूछा कि यह बताओ और कितनी बेइज्जती होगी हमारी। राजबाड़ा के आगे जो मचान लगा है, वह कब हटेगा? इस पर लोधी ने कहा, इसी महीने के अंत तक हट जाएगा। सांसद ने फिर पूछा कि पिछली बैठक में भी पूछा था कि काम में देरी क्यों हुई, आप लाए कारण? इस पर लोधी ने न कहा तो सांसद बोले अब काेई बहाना नहीं चलेगा। इसी महीने के अंत तक राजबाड़ा लोहे के जंगले से मुक्त हो जाना चाहिए।
प्रशासनिक संकुल में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक हुई। अफसरों ने बताया कि जवाहर मार्ग से चंद्रभागा का काम भी दिसंबर तक पूरा होगा। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को लेकर भी यही बात कही तो फिर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उसके लिए अलग से बैठेंगे।
दिल्ली में कई सुविधाएं इस सेंटर से दी जा रही हैं। इंदौर में भी उसे लागू करवाना है। बैठक में तय हुआ कि जिले में घर-घर सर्वे कर पात्रता का परीक्षण कर, नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जाएगा। नागरिकों की पात्रता के अनुसार आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।
बायपास की सर्विस रोड का निर्माण जल्द शुरू करें
बैठक में सांसद ने बायपास की सर्विस रोड का काम जल्द शुरू करने के लिए कहा। जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा ने जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। लालवानी ने बताया कि जिले में शीघ्र नए पंचायत जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। उन्हें उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी देने के साथ ही शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका की जानकारी दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ