फ्रेंड्स ऑफ एमपी के मप्र के विभिन्न शहरों में रहने वाले परिवारों ने न्यू जर्सी (अमेरिका) में अनूठी पिकनिक का आयोजन किया। इसमें इंदौर, भोपाल, धार, नीमच, शहडोल, ग्वालियर जैसे शहरों के लोग शामिल हुए। सबसे अहम बात ये है कि इस आयोजन में 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए। कई लोग अमेरिका के दूसरे शहरों से लंबा सफर तय करके पहुंचे और कार्यक्रम में शरीक हुए।
कार्यक्रम की कमान इंदौर के लोगों के हाथ में थी। मुछाल, बंसल, गुप्ता, जैन, मित्तल, गोयल, विजयवर्गीय, मिश्रा, लड्ढा, राय, मोदी, व्यास, पाठक, सर्वायकर परिवार के सदस्यों ने इसकी जिम्मेदारी संभाली। इसमें इंदौर का सराफा बाजार सजाया और दाल-बाफले जैसे कई व्यंजन बनाए। क्रिकेट, बॉलीवॉल, अंताक्षरी, तंबोला जैसे कई कार्यक्रम हुए।
सीएम ने भी सोशल मीडिया पर तारीफ की
इस आयोजन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोशल मीडिया पर तारीफ की। उन्होंने लिखा, न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी के चैप्टर के इस कार्यक्रम में 300 लोग इकट्ठा हुए और मप्र से जुड़ी यादों को ताजा किया। इस आयोजन के लिए जितेंद्र मुछाल और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।
0 टिप्पणियाँ