Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नई व्यवस्था:एम्स के 6 विभागों में नई व्यवस्था, रीविजिट वाले मरीजों को घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं

एम्स - Dainik Bhaskar

एम्स
  • ऐसे मे मरीज सीधे संबंधित विभाग में जाकर डॉक्टर को दिखा पाएंगे

एम्स में अभी मरीजों को ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए लंबी कतार में लगकर घंटों तक बारी का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन, अब जल्द ही मरीजों और उनके परिजनों को इस परेशानी से निजात मिलने वाली है। एम्स प्रबंधन ने दोबारा आने वाले मरीजों के लिए रीविजिट काउंटर की अलग से व्यवस्था की है। शुरुआती चरण में यह व्यवस्था 6 विभागों में की गई है।

ये विभाग हैं-ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, कार्डियक, कार्डियक थोरेसिक और मेडिसिन। एक बार ओपीडी का पर्चा बनवाकर इन विभागों के डॉक्टर को दिखा चुके मरीजों को दोबारा ओपीडी काउंटर की लाइन में लगने की जरूरत ही नहीं होगी। ऐसे में मरीज सीधे संबंधित विभाग में जाकर डॉक्टर को दिखा पाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि ओपीडी काउंटर पर मरीजों की संख्या आधी से भी कम हो जाएगी। 60 प्रतिशत मरीज रीविजिट वाले ही एम्स में अभी एक दिन में करीब 3000 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। लेकिन, इनमें से 55 से 60% मरीज रीविजिट वाले ही होते हैं। अगर रीविजिट वाले मरीज सीधे डिपार्टमेंट में जाकर दिखा पाएंगे तो लंबी कतार से निजात मिल जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ