रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले शनिवार से शुरू होगे । पहला मुकाबला बांग्लादेेश-न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच दोपहर 3.30 बजे और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज लीजेंड्स का मैच शाम 7.30 बजे से होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन लगातार हो रही बारिश से मैचों पर संशय है। पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का कहना है कि शनिवार को होने वाले मुकाबले मौसम पर निर्भर करेंगे। यदि बारिश होती है तो मैच प्रभावित हो सकते हैं।
वहीं इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन में तकनीकी खराबी आने के कारण कानपुर में ही अटक गए हैं। उन्हें बस से लखनऊ ला रहे हैं, वहां से शनिवार रात तक इंदौर आएंगे। रोड सेफ्टी सीरीज को लेकर पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं। एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने बताया कि स्टेडियम में 600 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का बल तैनात रहेगा।
ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
शनिवार से सिस्टम कमजोर होता चला जाएगा, लेकिन पहले मैच में 80 फीसदी संभावना है कि बारिश बाधा बन सकती है। इसके बाद 18 सितंबर से एक सिस्टम अरब सागर से एक्टिव होकर आगे बढ़ेगा, लेकिन इस सिस्टम से शहर में कम ही पानी गिरेगा।
स्टूडेंट्स और हेलमेट लगाने वालों को मिलेंगे कॉम्प्लीमेंट्री पास
आयोजन समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ बैठक की। बैठक में महापौर ने प्रस्ताव दिया है कि विद्यार्थियों को नि:शुल्क पास की व्यवस्था की जाए। आयोजन रोड सेफ्टी के लिए किया जा रहा है। हमारे वाॅलेंटियर्स सड़कों पर रहेंगे और हेलमेट लगाने वालों को कॉम्प्लीमेंट्री पासेस दिए जाएंगे।
आयोजन समिति ने कराई पूजा
टूर्नामेंट पर बारिश का खतरा देखते हुए आयोजन समिति ने स्टेडियम में पूजा कराई है। पदाधिकारियों का कहना है कि इंदौर को क्रिकेटप्रेमियों का शहर कहा जाता है। आयोजन सफल हो, इसलिए पूजा कराई है।
दर्शकों का रुझान कम, अब तक 10 फीसदी टिकट ही बिके
बांग्लादेश-न्यूजीलैंड और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले में स्टेडियम खाली रहने की संभावना है। दोनों मुकाबलों के केवल 10 प्रतिशत ही टिकट बिके हैं। वहीं इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच 19 सितंबर को होने वाले मैच के लिए भी दर्शकों का रुझान कम दिखाई दे रहा है। इसके लिए आयोजक काउंटर से टिकट बेचने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ