नवरात्रि के पहले दिन शहर में 100 करोड़ रुपए से अधिक की कारें और दोपहिया वाहन बिक गए। श्राद्ध के कारण पिछले कुछ दिनों से वाहनों की बिक्री लगभग बंद थी, लेकिन सोमवार को सुबह से ही गाड़ियों के शोरूम पर भीड़ थी। दोपहर बाद अच्छे मुहूर्त में लोगों ने गाड़ियां खरीदी।
इंदौर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के मुताबिक एक दिन में करीब 800 कारें, अलग-अलग कंपनियों के करीब 2500 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। दो पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल भी करीब 150 बिके। दो बड़ी कंपनियों की करीब 20 ईवी भी खरीदी गई। कोरोना के चलते पिछली नवरात्रि में डर के माहौल में हुए कारोबार की तुलना में इस बार करीब 20 फीसदी कारोबार अधिक हुआ है।
पहले दिन 100 करोड़ पार, दशहरे तक 300 करोड़ के पार होगी बिक्री
एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण पटेल के मुताबिक गणेशोत्सव से शुरू हुआ सीजन दिसंबर में मल मास लगने तक रहेगा। पहले दिन 100 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। सेल्स के ट्रेंड के अनुसार दशहरे तक 10 दिनों में 300 करोड़ रुपए के वाहनों की बिक्री होगी।
बाइक में कार जैसे फीचर्स की मांग
एसोसिएशन के बोर्ड मैंबर उन्नमित सिंह नारंग ने बताया कि सोमवार को करीब 2500 सामान्य और 150 ईवी टू व्हीलर बिके हैं। 100 से 113 सीसी वाले टू व्हीलर में पहली बार कारों की तरह एलईडी हेड लाइट, प्रोजेक्टर लाइट, मोबाइल कनेक्टीविटी, रियल टाइम स्पीड मीटर जैसे फीचर आए हैं। ऐसी गाड़ियों की डिमांड ज्यादा है।
मिडिल रेंज की डिमांड बढ़ी
गणेशोत्सव से ही मिडिल रेंज की कारों की डिमांड अधिक है। 12 से 15 लाख कीमत की गाड़ियां अधिक बिक रही हैं। सोमवार को करीब 60% चार पहिया इसी रेंज के बिके।
2 से 4 महीने की वेटिंग
अधिक डिमांड वाली गाड़ियों की 2 से 4 महीने तक की वेटिंग है। एसो. के उपाध्यक्ष आदित्य कासलीवाल ने बताया कि दिवाली तक के प्रमुख मुहूर्त के अलावा जनवरी के लिए भी कुछ मॉडल्स की बुकिंग हो गई है। सप्लाय में पहले से ज्यादा सुधार हुआ है। दशहरे और धनतेरस के लिए भी मार्केट में बड़ी बुकिंग है।
0 टिप्पणियाँ