Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पितृपक्ष में भागवत कथा के श्रवण से जीवन हो जाता है सफल हंस दास मठ में चल रही भागवत कथा में भजनों पर भक्त झूमे

 

इंदौर, 11 सितंबर 2022 । श्राद्ध पक्ष में भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही जीवन ईश्वर प्रसन्न होते हैं और जीवन सफल हो जाता है। भागवत सुनने मात्र से ही नहीं बल्कि उस कथा के लिए सहयोग करने वाले लोगों का कष्ट भी दूर होता है।
यह दिव्य विचार एयरपोर्ट रोड स्थित हंस दास मठ में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पंडित आचार्य दिलीप जी शास्त्री ने कहीं। पंडित शास्त्री ने कहा कि अभी पित्र माह चल रहे हैं और हमारे यहां हमारे मित्र आए हुए हैं। उनका पूजन अर्चन करना प्रत्येक प्राणी मात्र का कर्तव्य है। कथा के दौरान भजनों पर भक्तजन झूम उठे। 18 सितंबर तक दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक सो रही इस कथा का आयोजन गर्ग परिवार द्वारा सुख शांति समृद्धि खुशहाली और पितरों की याद में करवाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री को कथा में आने का निमंत्रण
आनंद गर्ग ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए। इस दौरान श्राद्ध पक्ष में महंत रामदास जी महाराज, पवन दास जी महाराज के परम सानिध्य में हो रही पंडित आचार्य दिलीप जी शास्त्री की कथा में परिवार सहित पधारने का निमंत्रण मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान को दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ