सोमवार यानी आज से नौ दिनी नवदुर्गा उत्सव की शुरुआत हो गई है। हमेशा की तरह शहर के प्राचीन बिजासन, अन्नपूर्णा, हरसिद्धी, विद्याधाम व बड़े मंदिरों में विशेष तैयारियों के साथ पूजा-अर्चना, हवन सहित माता दुर्गा का शृंगार किया गया है। इसके साथ ही नौ दिनों तक हर रोज विशेष पूजा अर्चना और शृंगार होगा। इसके साथ ही घर-घर घटस्थापना होगी। कोरोना काल के दो साल के बाद इस बार धर्मप्रेमी जनता में काफी उत्साह है। सार्वजनिक आयोजनों को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की गई है।
रविवार को मां अम्बे की पूजा-सामग्रियों की खरीदी को लेकर राजबाडा, मारोठिया, छावनी, पाटनीपुरा, मालवा मिल सहित प्रमुख बाजारों में काफी भीड़ रही। अवकाश होने के कारण सुबह से ही बाजारों में रौनक थी जबकि सार्वजनिक नवुदर्गोत्सव को लेकर आयोजकों ने भी लगभग सारी तैयारियां कर ली है। शहर और सीमावर्ती के छोटे मंदिरों में भी काफी सजावट की गई है। शनिवार व रविवार को बारिश नहीं होने के कारण अब लोग निश्चिंत है कि नौ दिनों तक अब बारिश नहीं होगी।
बिजासन मंदिर में ज्वार रोपण होगा व नौ दिनी मेला
बिजासन मंदिर के पुजारी पं. अशोक वन ने बताया कि सोमवार सुबह माताजी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ महाआरती होगी। इसके साथ ही ज्वार रापण होगा व नौ दिनी मेला शुरू होगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।
अन्नपूर्णा शतचंडी महायज्ञ
अन्नपूर्णा मंदिर के ट्रस्टी श्याम सिंघल व किशोर गोयल ने बताया कि सुबह माताजी का विशेष शृंगार होगा। इसके साथ ही शतचंडी महायज्ञ होगा। विद्याधाम मंदिर के पुजारी पं. राजेश शर्मा ने बताया कि सुबह माताजी के शृंगार के बाद षोडशोपचार पूजा होगी। इसके बाद हवन शुरू होगा तथा आहुतियों के साथ नौ दिनी उत्सव शुरू हो जाएगा।
हरिसिद्धी मंदिर में नौ दिन तक माताजी के नौ स्वरूपों में दर्शन
हरसिद्धी मंदिर के पुजारी पं. सुनील शुक्ला ने बताया कि सुबह अभिषेक के बाद माताजी की कुमकुम अर्चना होगी। नवरात्रि में पूरे नौ दिन श्रद्धालु माताजी के अलग-अलग स्वरूप में दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों को ज्यादा समय नहीं लगे इसके लिए सेवादार पूरे समय उपलब्ध रहेंगे। बाहर पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह का इंतजाम किया गया है। इस मंदिर के बाहर पूजा-पाठ, हार-फूल की काफी दुकानें सज गई हैं।
गरबों को लेकर पुलिस इंतजाम, आयोजकों को हिदायत
उधर, नौ दिनी इस उत्सव को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। गरबा आयोजकों को हिदायत दी गई है कि वे तय समय तक गरबों का संचालन करेंगे। देर रात तक तेज आवाज में म्युजिक न बजाएं। बड़े गरबा पंडालों में भीड़ के मद्देनजर पुलिस का पर्याप्त बल मौजूद रहेगा। कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।
चौघड़िया
- प्रातः 04.47 मि. से 06.17 मि. तक (शुभ)
- प्रातः 06.18 मि. से 07.47 मि. तक (अमृत)
- प्रातः 09.16 मि. से 10.46 मि. तक (शुभ)
- दोप. 01.45 मि. से 03.14 मि. तक (चर)
- दोप. 03.15 मि. से 04.44 मि. तक (लाभ)
- दोप. 04.45 मि. से सांयः 06.13 मि. तक (अमृत)
0 टिप्पणियाँ