इंदौर में राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आयोजन की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अवसान के पश्चात यह आयोजन पहली बार हो रहा है। ऐसे में इसे पूरी गरिमा और सांस्कृतिक वैविध्य के साथ आयोजित किया जाए। बैठक में तय किया गया कि आयोजन का मुख्य समारोह 28 सितंबर को अभय प्रशाल में किया जाएगा। वहीं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर को रविन्द्र नाट्य गृह में होगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री राजेश हिंगणकर, आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रतिभा पाल, संस्कृति विभाग से श्रीमती वन्दना पांडे और श्री जयंत भिसे, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, संयुक्त आयुक्त श्रीमती सपना सोलंकी, सहायक आयुक्त श्री रजनीश कसेरा, श्री अभय राजनगाँवकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में यह भी तय किया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पहली प्राथमिकता में मंगेशकर परिवार से प्रस्तुति के लिए सम्पर्क किया जाए। अन्यथा की स्थिति में जिन अन्य कलाकारों से सम्पर्क किया जाएगा उसमें श्री शंकर महादेवन, श्री सोनू निगम, श्री कुमार शानू, सुश्री अलका याज्ञनिक भी शामिल हैं।
*पार्श्व गायक शैलेंद्र और संगीतकार जोड़ी आनंद-मिलिंद को मिलेगा लता मंगेशकर सम्मान*
मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा तीन वर्ष के अंतराल के बाद लता मंगेशकर के जन्म दिवस 28 सितंबर को बहु प्रतीक्षित लता अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के दौरान वर्ष 2019 का लता अलंकरण पार्श्व गायक शैलेंद्र और वर्ष 2020 का सम्मान संगीतकार जोड़ी आनंद-मिलिंद को दिया जाना तय हुआ है।
0 टिप्पणियाँ