धन और सुख-सुविधाओं से ज्यादा महत्व है ज्ञान का। अगर हमारे पास ज्ञान नहीं होगा तो न तो सुख मिलेगा, न धन और न ही कहीं सम्मान मिलेगा। अज्ञानी व्यक्ति को हर जगह अपमानित होना पड़ता है। ज्ञानी व्यक्ति को परेशानियां कभी भी घेर नहीं पाती हैं। ज्ञान के बल पर हर एक बाधा आसानी से दूर हो जाती है।
0 टिप्पणियाँ