खातेगांव तहसील के छोटे से गांव बछखाल की बेटी पूजा जाट ने एक बार फिर मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। पूजा ने केरल के कोच्चि में आयोजित हो रही चौथी अंडर 23 सीनियर नेशनल रेसलिंग चेम्पियनशिप के 53 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।
यूपी से हुए फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने से पहले पूजा ने गुजरात, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र के पहलवानों को पटखनी दी।
पूजा की इस उपलब्धि पर कृषि मंत्री कमल पटेल, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, बछखाल के पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण गोरा (पप्पू), खातेगांव नप अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी, स्पोर्ट्स कोच योगेश जाणी सहित नगर के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
पूजा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
0 टिप्पणियाँ