Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोड सेफ्टी लीजेंड्स वर्ल्ड सीरीज:MPCA का बाउंसर; स्टेडियम में तैयारी से रोका तो आयोजकों ने तत्काल दिए 53 लाख

17 सितंबर से शुरू होने वाले मैचेस को लेकर होलकर स्टेडियम में तैयारी शुरू हो गई है। - Dainik Bhaskar

17 सितंबर से शुरू होने वाले मैचेस को लेकर होलकर स्टेडियम में तैयारी शुरू हो गई है।
  • 17 से 19 सितंबर तक होलकर स्टेडियम में आयोजन, मैच से 3 दिन पहले 70 लाख रुपए के पेमेंट को लेकर घमासान

रोड सेफ्टी लीजेंड्स वर्ल्ड सीरीज में दूसरे चरण के मैचेस 17 से 19 सितंबर तक होलकर स्टेडियम में होना हैं। तीन दिन बाद ही पहला मैच है, लेकिन उससे पहले मैजेस्टिक लीजेंड स्पोर्ट्स कंपनी और एमपीसीए में पेमेंट को लेकर घमासान मच गया है।

दरअसल, आयोजकों को लाइट सहित मैदान की अन्य व्यवस्थाओं के लिए एमपीसीए को 10 सितंबर तक लगभग 70 लाख रुपए जमा कराना थे। भुगतान नहीं होने पर मंगलवार को आयोजक और उनके स्टाफ को स्टेडियम में काम करने पर रोक लगा दी। स्टेडियम में बैनर-पोस्टर लगना शुरू हो गए थे और ब्रॉडकास्टिंग टीम भी इंदौर पहुंच गई, लेकिन सभी तैयारियों को रोक दिया।

दिनभर चले ड्रामे के बाद आयोजकों ने ताबड़तोड़ 53 लाख रुपए एमपीसीए के खाते में जमा कराए। अभी भी 17 लाख रुपए शेष हैं। एमपीसीए के सचिव संजीव राव ने बताया, आयोजकों को 10 सितंबर तक भुगतान करना था। हमने उन्हें एक दिन की और मोहलत दी, लेकिन उन्होंने भुगतान नहीं किया।

इस कारण आयोजकों के स्टेडियम में काम पर रोक लगा दी है। आयोजकों ने अभी भी पूरा पेमेंट नहीं किया है। फिलहाल उन्होंने 53 लाख रुपए एमपीसीए खाते में जमा कराए हैं। उनसे पूरा पेमेंट जमा करने पर बात चल रही है। उधर, 53 लाख जमा होने के बाद आयोजकों ने फिर से तैयारी शुरू कर दी है।

टिकट को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं

मैच के लिए टीमें 15 सितंबर तक इंदौर पहुंच जाएंगी। 16 सितंबर को अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। मैच में केवल तीन दिन शेष हैं, लेकिन टिकट को लेकर दर्शकों को कोई जानकारी नहीं है। टिकट ऑनलाइन मिलेंगे या ऑफलाइन, अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। इसके पहले वेबसाइट से अचानक टिकट बिक्री की शुरुआत कर दी थी, लेकिन वेबसाइट 10 मिनट में क्रैश हो गई थी।

न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर, शेन बांड आएंगे

इंदौर में होने वाले इन पांच मैचों में सचिन तेंडुलकर, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान खेलने वाले हैं। भारत को 18 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। इस टीम में रॉस टेलर, शेन बांड, स्कॉट स्टायरिश, जेकब ओराम जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ