सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने चिकित्सा विशेषज्ञ के 422 पद पर parवैकेंसी निकाली है। कैंडिडेट्स 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी: 15,600 से 39,100 रुपए प्रतिमाह।
सिलेक्शन प्रोसेस: इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क: एससी/एसटी/ ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपए लगेगा। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार रुपए रखा गया है। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in/ पर उपलब्ध है।
शैक्षणिक योग्यता: दंत चिकित्सा विशेषज्ञ के लिए भारतीय दंत चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर की डिग्री और मध्यप्रदेश राज्य दंत चिकित्सा परिषद में स्थायी पंजीयन अनिवार्य है। शेष पदों के लिए नेशनल चिकित्सा आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा, पीजी डिग्री आदि समेत मध्यप्रदेश चिकित्सा परिषद में पंजीयन होना अनिवार्य है।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट के 57 पदों पर भी भर्ती
मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट के 57 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने MCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS/PG की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतन: 15,600 से 39,100 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 2000 रुपए देना होगा।
लेबर इन्फोर्समेंट ऑफिसर सहित 54 पदों की रिक्तियां
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेबर इन्फोर्समेंट ऑफिसर सहित 54 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 29 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पीजी/ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 30 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
सैलरी: पे-मैट्रिक्स लेवल-7 से लेवल-13ए के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 25 रुपए देना होगा।
कैसे करें आवेदन: ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: योग्य कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। इसमें कैटेगरी वाइज नंबर दिए जाएंगे।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में निकली बंपर भर्ती
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर / एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 150 पदों पर वैकेंसी निकाली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.bhel.com पर जाकर 4 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिए से किया जाएगा।
आवेदन शुक्ल: सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के 156 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स AAI की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर 30 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
- जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस): 132 पद
- जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस): 10 पद
- सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट): 13 पद
- सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज): 1 पद
योग्यता
- जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस): उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं के साथ 3 सालों का ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल में डिप्लोमा होना चाहिए। या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने के साथ भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना जरूरी है।
- जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- वरिष्ठ सहायक (लेखा): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के साथ 3 या 6 महीने का कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
- सीनियर असिस्टेंट (राजभाषा): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में ग्रेजुएट होने के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
- UR / ओबीसी / EWS : 1000 रुपए
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूडी : कोई शुल्क नहीं
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा: 30 वर्ष
सैलरी
- जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस): 31,000-92,000 रुपए
- जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस): 31,000-92,000 रुपए
- सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट): 36,000-110000 रुपए
- सीनियर असिस्टेंट ( ऑफिशियल लैग्वेंज): 36,000-110000 रुपए
0 टिप्पणियाँ