Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में नकली SDM के बाद फर्जी जज की कहानी:सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस की फोटो दिखाकर धमकाता, पुलिसवाले रिसीव करने आते थे...

इंदौर खुद को देवास कोर्ट का जज बताने वाले इंदौर के नकली जज के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने खुलासा करते हुए बताया कि इस फर्जी जज अपने घर में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की तस्वीर लगा रखी है। ये उन्हें अपना रिश्तेदार बताकर लोगों को ठगता था। इसी तस्वीर दिखाकर उसने अपने मुंबई के बिजनेसमैन दोस्त को भी नहीं छोड़ा। इंदौर के होटल और पबों की पार्टी में भी जाता था वहां संचालकों को ही धमका आता।

इसने देवास में चल रहे एक केस में समझौते के नाम पर दो लाख नब्बे हजार रुपए की ठगी की थी। मामले में गोपनीय शिकायत मिली हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारी मामले में अब कार्रवाई करने से बच रहे है। बताया जाता है कि पकड़ाए फर्जी जज की पकड़ काफी ऊपर तक है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने राजीव कुमार लाहोटी को पकड़ा है। वह इंदौर के ही सुदामा नगर में रह रहा था। यहां आसपास के लोग भी उसके गिरफ्तार होने के पहले तक राजीव को जज ही समझते थे। आसपास के लोग इसके चलते उसे तवज्जो देते थे।

अपने आपको जज बताने वाले राजीव लाहोटी लाल बत्ती की लक्जरी कार में चलता था।
अपने आपको जज बताने वाले राजीव लाहोटी लाल बत्ती की लक्जरी कार में चलता था।

महाराष्ट्र के बिजनेसमैन को सेशन जज के नाम पर दी थी पार्टी
क्राइम ब्रांच ने बताया कि कुछ समय पहले लाहोटी ने महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन को इंदौर बुलाया था। यहां से वह उन्हें दर्शन के लिए उज्जैन ले गया। उज्जैन पहुंचने के पहले उसने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को कॉल किया। लाहोटी ने खुद को सेशन जज बताया और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस का रिश्तेदार भी कहा। इस पर उज्जैन के पुलिस अधिकारी खुद ही उसे रिसीव करने पहुंचे। पुलिस अफसर ने लाहोटी को वीआईपी दर्शन कराए और वहीं की एक बड़ी होटल में पार्टी भी दी। इंदौर आकर इसी बिजनेसमैन को दिल्ली जाकर रिटायर्ड जस्टिस से मिलाने का वादा भी किया।

पुलिस का कहना है कि फर्जी जज लाहोटी इंदौर की महंगी होटलों और पबों में जाता था। वहां पैसे के नाम पर धमकी देता था।
पुलिस का कहना है कि फर्जी जज लाहोटी इंदौर की महंगी होटलों और पबों में जाता था। वहां पैसे के नाम पर धमकी देता था।

जज खान बनकर भी मिलता था लाहोटी
सूत्रों के मुताबिक इंदौर के एक जज खान से राजीव लाहोटी का चेहरा मिलता था। कई वकीलों से जब राजीव का सामना होता था तो वह उसे जज खान समझ लेते थे। लाहोटी वहां से चुपचाप मिलकर निकल जाता था। इंदौर में अगर वकीलों से मुलाकात होने पर वह अपनी पोस्टिंग उज्जैन या देवास में होना बताता था। क्राइम ब्रांच के पास जज को लेकर ओर भी शिकायतें पहुंची थी। उसने इंदौर में अपने कई बंगले बदल दिए थे।

गुना का रहने वाला है आरोपी
नकली जज राजीव लाहौटी मूल रूप से गुना का रहने वाला है। जिले के चांचौड़ा में वह रहता था। कुछ समय तक वह शहर की कोकाटे कॉलोनी में भी रहा। बड़े भाई की मौत हो जाने के बाद वह इंदौर शिफ्ट हो गया था। क्राइम ब्रांच ने उससे जो कार जब्त की है, वह भी गुना पासिंग ही है। पुलिस ने उससे लाल बत्ती लगी दो कार जब्त की हैं।

वह मामला, जिससे हुआ खुलासा

इन्दौर क्राइम ब्रांच को फरियादी ने शिकायत की थी कि अरोपी राजीव कुमार लाहोटी ने अपने आप को जज बताकर एक कोर्ट का मामला निपटाने लिए 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने खुलासा किया लाहोटी ने अपनी कार में लालबत्ती लगाकर न्यायाधीश लिखी हुई गाड़ी से फरियादी से संपर्क किया था। देवास कोर्ट का जज बताते हुए फरियादी को झूठे विश्वास में लिया और कहा की देवास कोर्ट में कोई केस हो तो उसे मैं खत्म करवा दूंगा। फरियादी से 2 लाख 90 हजार रुपये उसने ले लिए। पैसे लेने के बाद भी न तो उसका कोई काम किया और न उसे पैसे वापस किए। महिला को जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने शिकायत की।

फर्जीवाड़े ऐसे भी..

इंदौर में पकड़ाई फर्जी SDM के हैरान करने वाले खुलासे:200रु रोज पर रखे गनमैन

इंदौर में नकली SDM बनकर घूमने वाली महिला नीलम पाराशर के खुलासों से क्राइम ब्रांच भी हैरान है। वह राज्यपाल के नाम की चिट्‌ठी खुद ही टाइप करके प्रिंट कर लेती थी। अफसरों जैसा रुतबा दिखाने के लिए उसने सबसे ज्यादा फोकस अपनी बॉडी लैंग्वेज पर किया था। असली अफसर भी उसके स्टाइल को देखकर धोखा खा जाते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ