पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र में राजस्व विभाग व नगर पालिका प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव ने बताया कि इंडोरामा चौराहे से दिव्या ज्योति मार्ग पर अवैध तरीके से कई मटन की दुकानें संचालित होने लगी थी। जहां शाम को आवागमन के साथ ही महिलाओं को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
पहले भी इन दुकानदारों को अपना व्यवसाय हटाने के लिए कहा गया था। प्रशासन ने आज नगर पालिका अमले के साथ पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग ने 15 से ज्यादा दुकानों को हटाकर दुकान में रखा सामान जब्त किया है। वहीं सभी दुकानदारों को एक जगह आवंटित की गई दुकानदारों को कई बार समझाया गया लेकिन दुकानदार वहां जाने को तैयार नहीं थे।
0 टिप्पणियाँ