- सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडीमेड सहित बर्तन बाजार में सुबह से रात तक उमड़े लोग
पुष्य नक्षत्र पर मंगलवार को शहर के बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडीमेड सहित बर्तन बाजार में सुबह से रात तक ग्राहक पहुंचे। सराफा में त्योहार की परंपरागत खरीदी के साथ ही धनतेरस और आगामी शादी सीजन के लिए बुकिंग का ट्रेंड देखा गया। ऑटोमोबाइल सेक्टर में मिडिल रेंज की कारों के अलावा हाई रेंज दो पहिया वाहनों और ईवी की खरीदी हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में घर की जरूरत और उपहार देने के लिए विशेष खरीदी की गई।
सराफा : शादी सीजन तक की बुकिंग हुई
पंजाब ज्वेलर्स के दर्पण आनंद के मुताबिक पुष्य नक्षत्र पर पारंपरिक खरीदी के साथ ही लोगों ने धनतेरस के लिए भी बुकिंग की है। देवउठनी ग्यारस के बाद आने वाले शादी के सीजन के लिए भी लोगों ने शुभ मुहूर्त के अनुसार ऑर्डर दिए हैं। ग्राहकों ने बजट के अनुसार लाइट वेट ज्वेलरी खरीदी। डिजाइनर ज्वेलरी को लेकर ग्राहकों में खासा रुझान देखा गया। मुहूर्त के अनुसार सुबह 11 से दोपहर 2 के बीच जमकर खरीदारी हुई। शाम को भी परिवार के साथ लोग खरीदी करने पहुंचे।
हाई रेंज ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा रही
नानाभाई ज्वेलर्स के केतन आनंद ने बताया, 2019 की तुलना में इस बार हाई रेंज ज्वेलरी डिमांड रही। पारंपरिक खरीदी के रूप में सोने-चांदी के सिक्कों के अलावा भगवान की मूर्तियां भी बड़ी संख्या में बिकी।
नई डिजाइन में बिक्री 20% बढ़ी
जेएमसी के प्रियेश नागर ने बताया, हाई रेंज के अलावा नई डिजाइन की ज्वेलरी की बिक्री 20% तक अधिक रही। त्योहारी खरीदारी के साथ
अभी से शादियों के लिए गहनों की मांग रही।
ऑटोमोबाइल : मिडिल रेंज, ईवी टू व्हीलर डिमांड में
एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसो. के अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने बताया मिडिल रेंज की कारों के साथ दो पहिया ईवी की अच्छी डिमांड रही। एआरटीओ अर्चना मिश्रा के अनुसार करीब 2100 वाहनों का टैक्स एक दिन में जमा हुआ है।
इलेक्ट्राॅनिक्स : खरीदारों को डिस्काउंट का लाभ
इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर सेक्टर में भी अच्छी खरीदारी रही। शोरूम संचालकों ने उत्पादों पर अच्छे ऑफर दिए थे, जिसका फायदा खरीदारों ने उठाया। जरूरत के साथ ही उपहार देने के लिए भी खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिला।
रेडीमेड और बर्तन बाजर में दिनभर ग्राहकी उमड़ती रही
रिटेल गारमेंट एसो. के अध्यक्ष अक्षय जैन के बताया, दिवाली से पांच दिन पहले रेडीमेड में अनुमान से बेहतर खरीदी हुई। बर्तन बाजार में भी दिनभर खरीदी हुई। इस साल 25 फीसदी अधिक डिमांड है।
खजूरी बाजार में बहीखाता खरीदी की परंपरा कायम
पुष्य नक्षत्र पर बहीखातों की परंपरागत खरीदी भी जमकर हुई। खजूरी बाजार के अलावा अलग-अलग हिस्सों में मुहूर्त में बहीखाते खरीदे गए।
0 टिप्पणियाँ