Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फ्रीडम रन 3.0:फिट इंडिया के लिए 150 छात्रों के साथ कुलपति व फैकल्टी दौड़े

मैराथन में संदेश- नशे से दूर रहें युवा, बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुबह या शाम को दौड़ें या घूमें। - Dainik Bhaskar

मैराथन में संदेश- नशे से दूर रहें युवा, बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुबह या शाम को दौड़ें या घूमें।

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 के अंतर्गत डीएवीवी के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर में बुधवार सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित जागरूकता दौड़ में कुलपति प्रो. रेणु जैन ने भी दौड़ लगाई। इसमें एनएसएस प्रभारी प्रो. प्रकाश गढ़वाल सहित अन्य फैकल्टी भी मौजूद थीं।

कुलपति ने कहा युवाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे, इस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए। सभी तरह के नशे से दूरें। आयोजन में अलग-अलग कोर्स के 150 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें वे सभी छात्र थे जो एनएसएस से जुड़े हैं। दौड़ कैंपस में ही हुई, लेकिन इसके माध्यम से वहां मौजूद सभी छात्रों और फैकल्टी को संदेश दिया गया कि खुद के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुबह या शाम को दौड़ना या घूमना कितना जरूरी है।

इस अभियान के तीन संकल्प : योग, नशामुक्ति और स्वच्छता

यूनिवर्सिटी ने जो आयोजन किया, वह युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रहे फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का हिस्सा है। अभियान को तीन संकल्प के साथ चलाया जा रहा है।

1. नशा मुक्ति है, ताकि युवा नशे से दूर रहें।
2. युवाओं को योग और नियमित एक्सरसाइज से जोड़ना।
3. जो सबसे अहम है, वह स्वच्छता को लेकर है।
केंद्र के स्वच्छ अभियान से युवाओं को जोड़ने लिए यह आयोजन होता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा कस्बों, गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ