महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के मुख्य आंगन (ओंकारेश्वर परिसर) में ज्यादा जगह और सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके लिए इस परिसर का पूर्व और दक्षिण दिशा में निर्माणों को हटाकर चौड़ीकरण किया गया है। यह आंगन 28 हजार वर्ग फीट से बढ़कर 80 हजार वर्ग फीट हो जाएगा। दो मंजिला परिसर के ऊपरी हिस्से में उद्यान से शिखर दर्शन की सुविधा होगी तथा नीचे के हिस्से में 4 हजार श्रद्धालुओं के लिए न्यू वेटिंग हॉल रहेगा।
महाकालेश्वर के दर्शन के लिए बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते मंदिर के मुख्य आंगन का विस्तार किया जा रहा है। पहले यह आंगन ओंकारेश्वर मंदिर के आगे शहनाई द्वार तक ही था। मंदिर के सामने से मकानों का अधिग्रहण कर व सड़क को भी मंदिर परिसर में शामिल करते हुए इसे आगे बढ़ाया है। यूडीए के प्रोजेक्ट प्रभारी प्रमोद जोशी के अनुसार सबसे आगे नया परिसर बनाया जा रहा है, जो दो मंजिला है। इसके लिए सड़क से लगे 20 फीट तक की खुदाई कर ओंकारेश्वर मंदिर के समानांतर तक गहरा किया गया। यहां 35 हजार वर्ग फीट में नीचे न्यू वेटिंग हॉल बन है। इसमें श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था भी होगी। इसका उपयोग तड़के होने वाली भस्मआरती में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के लिए भी किया जाएगा। यह काम 2023 में पूरा हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ