मंगलवार को एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट रहा। वीवीआईपी मूवमेंट होने के बाद भी यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आई। वे आम दिनों की तरह एयरपोर्ट आए। हालांकि हाई अलर्ट के चलते अराइवल गेट पर वाहनों की आवाजाही एक साथ नहीं करवाकर रुक-रुककर करवाई गई। बाकी यात्रियों ने अराइवल गेट के बाद वेटिंग की। एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार सभी यात्री फ्लाइट की आवाजाही भी तय समय पर हुई। किसी तरह की परेशानी यात्रियों को नहीं हुई।
बसें बंद, ट्रेन से उज्जैन का सफर
प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर उज्जैन रूट पर मंगलवार दोपहर 2 बजे बाद बसों का संचालन बंद रहा। दिनभर में इंदौर-उज्जैन और उज्जैन के आगे आने-जाने वाली 400 में से महज 100 बसों का संचालन हुआ। 300 से ज्यादा बसें नहीं चलीं। बस ऑपरेटरों का कहना है कि लोगों को पहले से ही जानकारी थी, ऐसे में ट्रैफिक भी इस रूट पर काफी कम रहा।
वहीं, यात्री ट्रेन से रवाना हुए। एक बस ऑपरेटर के अनुसार इंदौर-उज्जैन के बीच रोजाना 100 जबकि उज्जैन और आगे जाने वाली करीब 200 से ज्यादा बसें संचालित होती हैं। परिवहन विभाग ने 150 बसें उज्जैन भेजीं। बस ऑपरेटरों का कहना है कि विभाग ने ज्यादातर स्कूल बसें अधिग्रहित की थीं, इसलिए उज्जैन रूट को छोड़कर बाकी रूट पर ज्यादा परेशानी नहीं रही।
2 मंत्री सहित 33 नेताओं ने की मोदी की अगवानी
एयरपोर्ट पर जिले के प्रभारी और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी सहित 33 नेताओं ने मोदी की अगवानी की। विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव आदि भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ