Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीन दिन बाद ही शादी करने वाली थी वैशाली:एक रिश्ता तुड़वा चुका था राहुल, दूसरे में भी जहर घोल रहा था, उसी तनाव में दी जान

 

पांच पन्नों के सुसाइड नोट में सिर्फ राहुल और उसकी पत्नी की प्रताड़ना का ही जिक्र। - Dainik Bhaskar
पांच पन्नों के सुसाइड नोट में सिर्फ राहुल और उसकी पत्नी की प्रताड़ना का ही जिक्र।

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की खुदकुशी में नए खुलासे हुए हैं। सामने आया कि वह 20 अक्टूबर को ही शादी करने वाली थी। इसके लिए एडीएम के यहां रजिस्ट्रेशन तक करा चुकी थी। वह कैलिफाेर्निया निवासी कारोबारी मिथिलेश गौर से शादी करने वाली थी, जो मूलत: अहमदाबाद के हैं। इस शादी में भी पारिवारिक मित्र राहुल नवलानी अड़चन डाल रहा था।

राहुल इसके पहले भी वैशाली का एक रिश्ता तुड़वा चुका था। राहुल के पास वैशाली के कुछ फोटो और वीडियो थे, जिसके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बारे में वैशाली के पिता ने राहुल के पिता को फोन कर समझाया था कि बात घर की है, घर में ही रहे तो ठीक रहेगा। उसे समझाएं कि कोई हरकत न करे, लेकिन राहुल नहीं माना।

वह मिथिलेश को भी उटपटांग मैसेज कर रहा था ताकि वह वैशाली के साथ शादी कैंसल कर दे। इसी तनाव में वैशाली ने खुदकुशी कर ली। उधर, प्राथमिक जांच में पुलिस को इस बात के पर्याप्त साक्ष्य मिल गए हैं कि राहुल वैशाली को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।

तेजाजी नगर टीआई आरडी कानवा ने बताया कि वैशाली के घर से मिली उसकी डायरी में दर्ज सुसाइड नोट के 5 पन्नों में उसने सिर्फ राहुल और उसकी पत्नी की प्रताड़ना के बारे में लिखा है। वैशाली के माता-पिता ने भी राहुल द्वारा प्रताड़ित करने और मंगेतर को गुमराह करने की बातें कही है। पुलिस ने देर रात राहुल और उसकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया। राहुल, घर पर ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ गायब हो गया है।

एक हफ्ते पहले डाला था, उसी पंखे का वीडियो
वैशाली ने सोशल मीडिया पर एक हफ्ते पहले उसी पंखे का वीडियो डाला था, जिस पर खुदकुशी की। हालांकि वह वीडियो मजाकिया था।

पापा ने उसके पिता को फोन किया था, सोचा था नहीं माना तो पुलिस में जाएंगे

वैशाली के भाई नीरज ने बताया कि वैशाली राहुल के साथ अच्छे दोस्त की तरह रहती थी। राहुल कुछ फोटो वीडियो को लेकर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था। उसने ये परेशानी मम्मी-पापा से कही तो पापा ने आत्महत्या से एक दिन पहले राहुल के पिता को फोन कर उसे समझाने के लिए कहा था। हमें लगा वह समझ जाएगा। नहीं तो पुलिस में रिपोर्ट करते, लेकिन वह नहीं माना।

भास्कर एक्सपर्ट- वैशाली लगातार संकेत दे रही थी कोई समझ नहीं पाया

पति को खोने के बाद अब तक खुदकुशी की प्रवृत्ति वाले सैकड़ों लोगों की कांउसलिंग कर चुकी राजश्री पाठक बताती हैं वैशाली के हावभाव करीब सप्ताहभर से बदले हुए थे। उसके साथ रोज ऑनलाइन गेम खेलने वाला भाई नीरज भी जान न सका कि वह कमरे में डायरी क्यों लिखती है।

अचानक अध्यात्मिक हुई

वैशाली ने जिस डायरी में सुसाइड नोट और अंत में ‘आई क्वीट’ लिखा, उसके कुछ पन्ने लिखने के बाद फाड़कर टॉयलेट के कमोड में डाल दिए थे। उसे फ्लश नहीं किया। उसमें काफी आध्यात्मिक बातें हैं। परिवारवालों ने भी बताया वह अचानक कुछ दिनों से आध्यात्मिक बातें करने लगी थी।

बहकी बातें कर रही थी
आत्महत्या के पहले वैशाली काफी बहकी-बहकी बात कर रही थी। इससे लगा वह कोई परेशानी में है। नीरज ने बताया इस पर मां और मैंने उसे साथ बाहर घूमने के लिए भी बोला, लेकिन वह गुमसुम होकर कमरे में चली गई। कुछ देर बाद मैंने काॅल किया तो फोन नहीं उठाया। दरवाजा खोला तो वह फंदे पर थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ