मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में एमजी रोड से रूट को लेकर विचार विमर्श का दौर जारी है। बुधवार को मेट्राे रेल प्रोजेक्ट के एमडी निकुंज श्रीवास्तव इंदौर आए। उन्होंने गांधी नगर व सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का मुआयना किया। इसके बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिलने उनके मनीषपुरी स्थित निवास पर भी पहुंचे। उनके साथ निगमायुक्त, मेट्रो प्रोजेक्ट के जीएम सहित स्थानीय अधिकारी माैजूद थे।
महाजन ने एमजी रोड से मेट्रो ट्रेन ले जाने पर दोबारा सोचने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी तो बनाकर चले जाएंगे, लेकिन शहर फिर भुगतेगा। गांधी हॉल शहर की धरोहर है। उसके अंदर से कैसे ट्रेन ले जा सकते हैं। महाजन ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल से भी इस पर ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि राजबाडा, गांधी हॉल शहर की धरोहर है। यहां से मेट्रो रूट ले जाना गलत है। बाद में लोग विरोध करेंगे, इससे अच्छा है, अभी इस बारे में विचार कर लिया जाए। इसके पास सुभाष मार्ग है, वहां से भी इसे ले जाया जा सकता है। यह एमजी रोड से ज्यादा दूर नहीं है।
एमडी बोले- बदलाव हुआ तो प्रस्ताव दिल्ली भेजना पड़ेगा
ताई ने कहा कि पहले मैं बैठक में नहीं आ रही थी, इसलिए मेरी जानकारी में उस समय यह नहीं आया, लेकिन अब लोगों की प्रतिक्रियाएं मेरे पास आ रही हैं। चर्चा के बाद श्रीवास्तव ने कहा कि मैं इसे समझ लेता हूं। यदि कोई बदलाव करना होगा तो प्रस्ताव दिल्ली भेजना होगा। इस पर महाजन ने कहा कि मैं दिल्ली तक आपकी मदद करूंगी। शहर के हित की बात है। यदि बदलाव करना हो तो करना चाहिए।
पहला चरण : नींव का काम 74% पूरा
एमडी श्रीवास्तव सबसे पहले गांधी नगर पहुंचे। इसके बाद ट्रायल रन के लिए जरूरी संसाधनों पर जिम्मेदारों से बात की। गांधीनगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 5 और 6 का निरीक्षण किया। इसके बाद आरवीएनएल के कास्टिंग यार्ड को देखा। वहां श्रमिकों से बात कर उनके खाने-पीने मनोरंजन आदि की सुविधाओं पर बात की।
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के काम की प्रगति रिपोर्ट पर बात करें तो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत 17.2 किलोमीटर के मेट्रो वायाडक्ट का काम चल रहा है। नींव डालने का काम 74 फीसदी, पिलर का काम 32 फीसदी और 29 फीसदी लॉन्चिंग गर्डर का काम भी किया जा चुका है।
जो भी फैसला लेंगे शहरहित में ही लेंगे
मैंने अपनी बात रखी है। सुभाष मार्ग से भी ट्रेन को ले जाते हैं तो एमजी रोड से यह दूर नहीं है। अन्य विकल्प पर भी हैं। राजबाड़ा हैरिटेज है। प्रस्ताव बदलना पड़े तो वह भी करना चाहिए।
सुमित्रा महाजन, पूर्व लोकसभा स्पीकर
ताई ने मेट्रो को लेकर सुझाव दिए हैं। शहर हित में जो बेहतर होगा, वही निर्णय लिया जाएगा। हम भी चाहते हैं कि कम से कम लोगों का नुकसान हो। हैरिटेज को भी नुकसान नहीं होना चाहिए।
शंकर लालवानी, सांसद
शहर के लिए जो बेस्ट होगा, वही करेंगे। हम औपचारिक बैठक के लिए आए थे। शहरहित में ही फैसला होगा। बैंक से लोन के लिए रिपोर्ट जमा करवाने के प्रश्न काे उन्होंने टाल दिया।
निकुंज श्रीवास्तव, मेट्रो प्रोजेक्ट, एमडी
0 टिप्पणियाँ