Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अफ्रीका को हराने के बाद जश्न में डूबी टीम इंडिया:बोलो ता रा रा रा गाने पर ठुमके लगाते नजर आए धवन, सिराज और कुलदीप

 

शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने 12 साल बाद अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। जीत बड़ी थी तो जश्न भी बड़ा होना था और वही हुआ। इंस्टाग्राम पर गब्बर ने टीम के साथ एक कमाल का वीडियो शेयर किया। वीडियो में दलेर मेंहदी के फेमस गाने- बोलो ता रा रा रा पर भारतीय टीम के खिलाड़ी ठुमके लगाते नजर आए। कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और शिखर धवन के स्टेप्स के तो लोग दीवाने हो गए। वहीं, श्रेयस अय्यर,ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई टेबल पर चढ़ के डांस करते नजर आए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

काला चश्मा गाने पर भी भारतीय खिलाड़ी कर चुके हैं कमाल
यह पहली बार नहीं था जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऐसा जश्न मनाया है। इससे पहले जिंबाब्वे को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भी टीम इंडिया ने जबर्दस्त सेलिब्रेशन किया था। टीम के खिलाड़ियों ने 'काला चश्मा' गाने पर जमकर डांस किया था।

जीत के इस जश्न में शिखर धवन, ईशान किशन, आवेश खान जैसे स्टार डांस स्टेप करते नजर आए थे। 30 सेकेंड के इस वीडियो में ईशान ने अपने स्टेप से दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

अरुण जेटली स्टेडियम में क्या हुआ?
भारत और साउथ अफ्रीका अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच भारत ने सात विकेट से जीता। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। वहीं, कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया 12 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से अपने घर में कोई वनडे सीरीज जीती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ