बिजली कंपनी ने स्पाॅट बिलिंग का सिस्टम शुरू कर दिया है। घर पर मीटर की रीडिंग लेने के आधा घंटा बाद ही बिल मोबाइल पर आ रहा है। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता जिनके मोबाइल नंबर जोन पर दर्ज नहीं हुए हैं। उन्हें कागजी बिल और मोबाइल पर भी बिल नहीं मिल रहा है।
हालांकि कंपनी नियमित बिल के लिए हर जोन पर एक प्रिंटर रखवा रही है ताकि लोगों के द्वारा खाता नंबर बताने या पुराना बिल लाने पर उन्हें चालू महीने के बिल का प्रिंट मिल सके। उत्तर डिविजन के तहत आने वाले विजय नगर, स्कीम 51, मिल क्षेत्र में स्पाॅट बिलिंग बुधवार से शुरू की गई। मीटर रीडर्स ने मीटर का फोटो खींचा और महज आधा घंटा बाद ही बिल मोबाइल पर आ गया। लोग ऑन लाइन मोड से भी बिल जमा कर सकते हैं और जोन पर मैसेज दिखाकर भी बिल जमा कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ