इंदौर MP में मोबाइल लूट की वारदात का इंटरनेशनल कनेक्शन जुड़ रहा है। लूटे हुए मोबाइल दिल्ली के रास्ते दुबई भेजे जाते हैं। वहां इनको बेचकर सोना खरीदा जाता है। ये सोना तस्करी कर इंदौर लाया जाता है।
इंदौर में मोबाइल लूट के मामलों में नया खुलासा हुआ है। यहां से लूटे गए मोबाइल दुबई जाते और वहां से सोना बनकर आते हैं। पुलिस ने इस गैंग के बदमाशों को पकड़ा है। गिरफ्तार कुछ बदमाशों के नाम पहले ट्रक कंटिग केस में भी आ चुके हैं। उनके बयान के बाद कुछ व्यापारी भी पकड़े गए हैं। अब पुलिस पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
जानिए इस लिंक तक पुलिस कैसे पहुंची...
इंदौर के भंवरकुआं से एक दिन पहले डेढ़ लाख रुपए कीमत का मोबाइल चोरी हुआ। जांच में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद 2 आरोपी पकड़े गए। इन आरोपियों ने जेल रोड के एक व्यापारी को मोबाइल देने के लिए बुलाया। यहां पुलिस ने व्यापारी को भी पकड़ लिया। इस व्यापारी ने अपने दूसरे व्यापारी साथी का नाम बताया। पुलिस ने उसे भी बुलावा भेजा। पुलिस ने इस कड़ी में एक के बाद एक 4 मोबाइल व्यापारियों को पकड़ चुकी है।
TI शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पहले विष्णुपुरी से मोबाइल लूट के मामले में अरुण उर्फ राजा और उसके साथी प्रिंस कोडवानी को पकड़ा था। आरोपियों ने सन्नी गुधवानी और प्रदीप लालवानी के नाम बताए। प्रदीप के यहां के बताए 2 ठिकानों से पुलिस ने करीब 69 मोबाइल जब्त किए। आरोपियों ने दशहरा मैदान और बेटमा से भी मोबाइल लूटने की बात कही। आरोपियों ने पुलिस को जो कहानी बताई उसमें पूरी गैंग के तार दिल्ली, नेपाल और दुबई से जुड़े निकले।
सन्नी, प्रदीप और फिर राहुल के पास से दुबई जाते थे मोबाइल
अरुण और प्रिंस सबसे पहले सन्नी गुधवानी को मोबाइल बेचते थे। सन्नी ये मोबाइल प्रदीप माधवानी को बेचता था। प्रदीप इसे राहुल लालवानी के माध्यम से नरेन्द्र के पास दिल्ली भेजकर बेच देता था। सन्नी का नाम कई बार मोबाइल ट्रक कटिंग में आ चुका है। सन्नी फरार आरोपी मनीष को दुबई में मोबाइल डिलीवर करता था। वह दुबई से ज्वेलरी या गोल्ड लेकर इंदौर आ जाता था। जबकि इनका एक दूसरा साथी नरेन्द्र दिल्ली के रास्ते मोबाइल को नेपाल में बेचता था, ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमा के कारण वह ट्रैक नहीं हो सके।
मोबाइल दुकान छोड़ी, मंडी का काम किया चालू
सन्नी और प्रदीप की पहले जेल रोड पर दुकान थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह चोरी और लूट के मोबाइल खरीदने बेचने के काम से जुड़ गए। पुलिस के मुताबिक सन्नी चोइथराम मंडी में आलू प्याज का काम भी करता है। वहीं, प्रदीप ने मोबाइल एसेसरीज की दुकान खोल रखी। वह प्रॉपर्टी ब्रोकर भी बन गया।
एलियन पकड़ा जा चुका है शराब कांड में
विजयनगर पुलिस ने तत्कालीन टीआई तहजीब काजी के समय दिल्ली की ट्रेवल्स की बस से अंग्रेजी शराब पकड़ी थी, जिसमें 2 युवती और 2 युवक पकड़े गए थे। इस मामले में राहुल उर्फ एलियन लालवानी के नाम का खुलासा हुआ था। पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया। बताया जाता है कि राहुल की 3 उंगलियां हैं। इसके कारण उसे अपराध की दुनिया में एलियन कहा जाता है।
चिटफंड घोटले से भी जुड़ा है एक आरोपी
राहुल के बारे में पुलिस को पता चला था कि वह नरेन्द्र के माध्यम से दिल्ली से अवैध शराब की तस्करी कर इंदौर में सस्ते दामों में बेचता है। नरेन्द्र पहले तेजाजी नगर थाने में शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है। उसने जेल रोड पर करोड़ों रुपए का चिटफंड घोटाला भी किया था। जिसके कई व्यापारियों ने एमजी रोड थाने में शिकायत की थी। इसके बाद नरेन्द्र दिल्ली भाग गया।
दुबई में फरार हुआ था तेजवानी
लूट और चोरी के मोबाइल खरीदने के मामले में मनीष तेजवानी का नाम भी सामने आया। 3 साल पहले करोड़ों की मोबाइल ट्रक कटिंग में मनीष और उसके भाई भरत का नाम सामने आया था। भरत को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन मनीष तब तक दुबई पहुंच चुका था। मनीष दुबई शिफ्ट हो चुका है। पुलिस के मुताबिक सन्नी, दुबई मनीष से ही मिलने जाता था। वह साल में कई बार दुबई की यात्रा कर चुका है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से और मोबाइल की जानकारी निकाल रही है।
0 टिप्पणियाँ