- प्रवेश के बाद मैच समाप्त होने पर ही बाहर आ सकेंगे दर्शक, बीच में आ गए तो फिर जा नहीं सकेंगे
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को होलकर स्टेडियम में टी-20 मैच होगा। दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश शाम 4 बजे से दिया जाएगा। शाम 7 बजे मैच शुरू होगा। दोपहर 2 बजे से स्टेडियम के आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद हो जाएगी। सिर्फ पासधारी वाहन चालकों को अनुमति रहेगी। स्टेडियम में प्रवेश के बाद दर्शक मैच समाप्त होने के बाद ही बाहर आ सकेंगे। यदि बीच में बाहर आए तो दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा।
मैच देखने जाने वाले यह ध्यान रखें
- स्टेडियम में रेडियो, शीशे, ट्रांजिस्टर, बोतल, इंजेक्शन, चाकू, हथियार, शराब, नशीले पदार्थ, कैमरा, हैंड बैग, माचिस, सिगरेट, टिफिन, पाॅवर बैंक, हेलमेट, पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ, लैपटॉप, डिब्बे, बड़े लेडीज बैग और सेल्फी स्टिक ले जाना प्रतिबंधित है।
- रेनकोट और छाता मौसम की परिस्थिति के हिसाब से प्रशासनिक अनुमति के आधार पर ले जा सकेंगे।
- राष्ट्र ध्वज को लेकर नियम तोड़े या भूलवश भी अपमान किया तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
- दर्शकों को खाने-पीने की सामग्री स्टेडियम में ही मिलेगी।
- मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में स्टेडियम में ही इलाज मिल सकेगा।
सुरक्षा व्यवस्था
2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और निजी सुरक्षाकर्मी व्यवस्थाओं में लगे रहेंगे।
दर्शकों से अपील
- पानी के पाउच, प्लास्टिक की थैलियां या इस प्रकार की कोई भी वस्तु स्टेडियम परिसर या ग्राउंड में न फेंकें।
- खिलाड़ियों व अन्य किसी व्यक्ति के बारे में कोई अपशब्द या अप्रिय भाषा या टिप्पणी नहीं करें।
जीरो वेस्ट मैनेजमेंट इवेंट होगा क्रिकेट मैच
25 से 30 हजार प्लास्टिक की बोतल का उपयोग रोकने के लिए पानी की केन रखवाई जाएंगी। इससे 300 किलो कचरा निकलने से बचेगा।
- मप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने प्लास्टिक के बजाय कपड़े के फ्लैक्स बनवाए हैं।
- 200 लोगों का स्टाफ सफाई के लिए वहीं मौजूद रहेगा।
- गीला कचरा वहीं प्रोसेस होगा।
ये हैं पार्किंग स्थल
- यशवंत क्लब पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
- खेल प्रशाल व आईटीसी पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
- बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
- विवेकानंद स्कूल पार्किंग
(पहले आओ पहले पाओ)
- एसजीएसआईटीएस कैंपस पार्किंग (पहले आओ पहले पाओ)
- पंचम की फैल मैदान पार्किंग (पहले आओ पहले पाओ)
बिना पास वाले वाहन बाल विनय मंदिर, SGSITS, पंचम की फैल स्थित पार्किंग में वाहन रख सकेंगे
- हुकुमचंद घंटाघर और पंचम की फैल की ओर से आने वाले दर्शकों का प्रवेश जंजीरावाला चौराहा से होगा।
- लैंटर्न चौराहा की ओर से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम तक आ सकेंगे।
पासधारी वाहन
- पासधारी वाहनों को ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा।
- विवेकानंद स्कूल, बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग पास वाले वाहन घंटाघर चौराहे की ओर से
- स्टेडियम के अंदर व खेल प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लैंटर्न चौराहे और यशवंत क्लब रोड की ओर से होगा।
- बिना पास वाले वाहन चालक अपने वाहन बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआईटीएस और पंचम की फैल में रखेंगे। यहां पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पार्किंग होगी।
ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
- इंडस्ट्री हाउस से जंजीरावाला आने वाले मार्ग का ट्रैफिक दोपहर 2 बजे से पूरी तरह बंद रहेगा।
- लैंटर्न चौराहा से जंजीरावाला चौराहे की ओर का मार्ग व हुकुमचंद घंटाघर से जंजीरावाला चौराहा मार्ग दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक पासधारी वाहनों, इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर सभी के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
- एमजी रोड से रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्कल में लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।
2 बजे बाद इधर न आएं
- पलासिया से घंटाघर, हाई कोर्ट, रीगल तिराहा मार्ग।
- मालवा मिल से लैंटर्न, हाई कोर्ट
- गीताभवन से घंटाघर मार्ग।
- मालवा मिल से जंजीरावाला जाने वाला मार्ग।
ऐसा होगा डायवर्शन
- दोपहर 2 बजे से मैच खत्म होने तक सिटी बस व पासधारक वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के सवारी वाहन रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला ट्रैफिक ढक्कनवाला कुआं होकर श्रीमाया होटल के सामने से मधुमिलन की ओर आ-जा सकेगा।
- रीगल से एमजी रोड, हाई कोर्ट, पलासिया की ओर जाने वाले वाहन चालक मधुमिलन के लिए जा सकेंगे।
- विजय नगर से आकर इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाने वाले एमआईजी चौराहा से पाटनीपुरा होकर परदेशीपुरा, सुभाष नगर, कुलकर्णी का भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता पहुंच सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ