*हायर सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में होंगे विशेष कार्यक्रम-- जागरूकता के लिये बनाये गये ब्रांड एम्बेसेडर*
---
*नवागत कलेक्टर श्री इलैया राजा टी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न*
इंदौर 09 नवम्बर, 2022
इंदौर जिले में आज से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। मतदाता सूची में सभी पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही यह प्रयास किया जायेगा कि सभी पात्र युवाओं के नाम विशेष रूप से मतदाता सूची में जुड़े। यह जानकारी आज यहां नवागत कलेक्टर श्री इलैया राजा टी की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दी गई।
बैठक में कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे मतदाता सूची का अवलोकन करें। मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाये। नाम या अन्य प्रवृष्टि में त्रुटि होने पर सुधार करवाये। मृत या अन्य जिले में चले गये मतदाताओं के नाम हटवाने की कार्रवाई की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदाता सूची पूर्ण रूप से शुद्ध एवं अद्यतन बनाई जाये। पुनरीक्षण कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जिससे की कोई भी नागरिक अपना नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। बैठक में बताया गया कि पुनरीक्षण का कार्य 8 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान जिले के सभी 2417 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ कार्यालयीन समय में उपलब्ध रहेंगे। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को आज बैठक में मतदाता सूची तथा मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराई गई। बताया गया कि जिले में प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार 25 लाख 33 हजार 708 मतदाता है। इसमें से 12 लाख 93 हजार पुरूष तथा 12 लाख 39 हजार 759 महिला तथा 87 अन्य मतदाता है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा, श्री अभय बेड़ेकर, श्री राजेश राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रतुल सिन्हा तथा श्री मुनीष सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ