महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विराेध अब मप्र में भी शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में सावरकर के पोते जहां केस दर्ज करवा चुके हैं, वहीं शहर भाजपा इकाई ने सोमवार को जंजीरावाला चौराहे पर प्रदर्शन किया।
शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि आज राहुल गांधी और उनकी विक्षिप्त मानसिकता को भाजपा यह जवाब देना चाहती कि हम सब सावरकर हैं। वीर विनायक दामोदरदास सावरकर, जिन्होंने इस देश की स्वतंत्रता के लिए प्राण न्योछावर कर दिए, ऐसे स्वतंत्रता सेनानी के लिए इस तरह की अशोभनीय बातें करना एवं भ्रामक प्रचार करना राहुल और कांग्रेस के मानसिक दिवालियेपन की निशानी है। प्रदर्शन में मुद्रा शास्त्री, प्रणव मंडल, पूजा पाटीदार, महेश बसवाल, प्रशांत बडवे, ज्योति तोमर, विजय मालानी, राजू सिंह चौहान आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ