Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधानसभा चुनाव:विजयवर्गीय जूनागढ़ तो लालवानी भावनगर में कर रहे प्रचार, सिलावट दाहोद जाएंगे; इंदौर के कई नेताओं ने गुजरात में डाला डेरा

 

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में इंदाैर के कई प्रमुख नेताओं काे जिम्मेदारी साैंपी गई है। - Dainik Bhaskar
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में इंदाैर के कई प्रमुख नेताओं काे जिम्मेदारी साैंपी गई है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में इंदाैर के कई प्रमुख नेताओं काे जिम्मेदारी साैंपी गई है। प्रदेश संगठन, केंद्रीय संगठन की तरफ से भी अलग से कुछ नेताओं काे गुजरात भेजा है। इंदाैर के दर्जनभर से ज्यादा नेता इस वक्त गुजरात में हैं या पहुंचने वाले हैं। अंतिम दाैर में भाजपा ने गुजरात में पूरी ताकत झाेंक दी है, इसीलिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर कई अन्य बड़े नेताओं काे गुजरात बुलाया गया है।

केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से इंदाैर के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय काे जूनागढ़ की जिम्मेदारी साैंपी है। वे कुछ दिनाें से वहीं माेर्चा संभाले हुए थे, सोमवार शाम को ही इंदौर लौटे हैं। विजयवर्गीय ने बताया कि तीन दिन वे दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भी प्रचार के लिए जाएंगे। उसके बाद फिर गुजरात में, सौराष्ट्र में प्रचार का जिम्मा संभालेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती भी कई दिनाें से वडोदरा में हैं। गाेधरा सहित आसपास की 42 सीटाें की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। इंदाैर से 90 कार्यकर्ताओं की टीम उनके साथ है। जिराती ने बताया कि अंतिम दाैर के प्रचार तक उन्हें यहीं रहना है। हर हफ्ते एक नए शहर में जिम्मेदारी देख रहे हैं।

स्थानीय टीम के साथ कर रहे प्रचार

सांसद शंकर लालवानी पिछले कई दिनाें से गुजरात के भावनगर में डटे हैं। कच्छ में भी उन्हाेंने प्रचार किया। उनके साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं की एक टीम है। लालवानी ने बताया कि सुबह से शाम तक करीब 12 घंटे प्रचार चल रहा है। इंदाैर के स्वच्छता मॉडल की लाेग यहां भी सराहना कर रहे हैं।

वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट मंगलवार काे दाहोद के लिए रवाना हाेंगे। वे वहां चार दिन तक प्रचार करेंगे। सिलावट काे दाहोद की दाे विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है। वे वहां से 25 की शाम वापस लाैटेंगे। सिलावट ने बताया कि दाहोद के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय कर वे अलग-अलग विधानसभाओं में प्रचार के लिए पहुंचेंगे।

ये मोदी-शिवराज की सरकार, जो हर सिर को छत दे रही -सिलावट

हम सबके परिश्रम से त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली। आज प्रशिक्षण लेकर हम अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस की कथनी और करनी जनता को बताएं। एक ओर कांग्रेस की सरकार थी, जो गरीबी हटाने का नारा देते-देते गरीबों को हटाने का काम कर रही थी, वहीं दूसरी ओर मोदीजी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार है, जो गरीबों को सिर पर छत देने का काम कर रही है।

यह बात मंत्री तुलसी सिलावट ने ग्रामीण भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर कही। प्रशिक्षण में वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश डागुर, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, प्रभारी रघुनाथ सिंह भाटी, हुकुमसिंह सांखला, रीना मालवीय सहित अन्य नेता मौजूद थे। डॉ. निशांत खरे ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा तय है, वह अंग्रेजों और मुगलों की तरह फूट डालो और शासन करो की नीति पर कार्य करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ