भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया।
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया। सोमवार को विजयवर्गीय ने फूलमाली समाज के कार्यक्रम में कहा कि ज्यादती और अन्य गंभीर अपराधाें के आराेपियाें काे ताे कड़ी सजा मिलना ही चाहिए, साथ ही उनके मात-पिता काे भी दाे-तीन साल की सजा दी जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ये माता-पिता की जिम्मेदारी है कि बच्चे संस्कारवान बनें और सही दिशा में आगे बढ़ें। आकाश ने यहां तक कहा कि भविष्य में मुझे कभी अवसर मिला ताे इसे लेकर कानून बना दूंगा।
0 टिप्पणियाँ