Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में रैपर डिवाइन का लाइव कन्सर्ट:राहुल मंच से बोले- हेव अ लवली इवनिंग...इंदौर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को इंदौर में थी। यात्रा के नाइट स्टे के लिए चिमनबाग मैदान को चुना गया था। यहां रात को यंगस्टर्स के लिए एक म्यूजिक कन्सर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें फेमस रैपर डिवाइन ने जमकर समां बांधा। राहुल गांधी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

रैपर डिवाइन के इस इवेंट में भारत जोड़ो यात्रा ऑफिशियल सॉन्ग भी लॉन्च होना था, लेकिन यात्रा के शेड्यूल में परिवर्तन के कारण यहां कुछ अन्य सिंगर्स नहीं आ सके। इस वजह से सॉन्ग लॉचिंग को टालना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी युवाओं ने प्रोग्राम को एन्जॉय किया। पढ़िए आखिर किसके कहने पर इंदौर को चुना गया...

इंदौर के पूर्व विधायक और वर्तमान में AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के निजी सचिव जगदीश जोशी ने बताया कि खुद राहुल गांधी चाहते थे कि सॉन्ग लॉचिंग का कार्यक्रम इंदौर में हो। उन्होंने यूथ को कनेक्ट करने के लिए शहर में प्रोग्राम करने की मंशा जताई थी। इसके बाद ही सॉन्ग लॉचिंग और रैपर डिवाइन का कार्यक्रम तय किया गया।

लाइव कन्सर्ट में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे। आयोजन में खास बात यह रही कि सोफे पर कांग्रेस नेताओं के बीच बैठे राहुल गांधी अपने मोबाइल से इन पलों को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए।

इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को महू-राऊ क्षेत्र से होते हुए इंदौर पहुंची। इंदौर में कई जगह यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। अलग-अलग रास्तों से होते हुए भारत जोड़ो यात्रा राजबाड़ा पहुंची। जहां पर राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा हुई। इसके बाद राहुल गांधी चिमनबाग मैदान पहुंचे। जहां नाइट स्टे के साथ ही लाइव कन्सर्ट का आयोजन हुआ।

इंदौर में रैपर डिवाइन के इवेंट में भारत जोड़ो यात्रा ऑफिशियल सॉन्ग भी लॉन्च होना था। यात्रा के शेड्यूल में परिवर्तन के कारण यहां कुछ सिंगर्स नहीं आ सके। कार्यक्रम में राहुल गांधी और कमलनाथ भी शामिल हुए।
इंदौर में रैपर डिवाइन के इवेंट में भारत जोड़ो यात्रा ऑफिशियल सॉन्ग भी लॉन्च होना था। यात्रा के शेड्यूल में परिवर्तन के कारण यहां कुछ सिंगर्स नहीं आ सके। कार्यक्रम में राहुल गांधी और कमलनाथ भी शामिल हुए।

राहुल को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
लाइव कन्सर्ट को लेकर चिमनबाग मैदान में शानदार मंच तैयार किया गया था। रैपर डिवाइन का प्रोग्राम देखने के लिए कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग वहां पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी भी मंच पर आए और इंदौरियों से कहां हाय इंदौर! लवली टु बी हियर, हेव अ लवली इवनिंग! (नमस्ते इंदौर, यहां आकर अच्छा लगा, आप सबकी शाम अच्छी हो) इस दौरान राहुल गांधी के नाम के नारे भी दर्शकों ने लगाए।

प्रोग्राम में सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के बाद यूथ के फेवरेट डिवाइन ने अपने सारे हिट नंबर सुनाए। डिस्को रैप, मिर्ची, वाइब है हाइप है... सहित हर रैप यंगस्टर्स को कट टु कट रटा हुआ था।

राहुल गांधी ने मोबाइल में कैद किया नजारा
इस आयोजन में राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सत्यनारायण पटेल सहित अन्य बड़े कांग्रेसी नेता नजर आए। आयोजन में सोफे पर बैठकर राहुल गांधी ने लाइव कन्सर्ट के पलों को अपने मोबाइल में कैद किया। इस कन्सर्ट को उनके साथ ही कांग्रेस नेताओं और यंगस्टर्स ने खूब एन्जॉय किया।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी इन खबरों से भी गुजर जाइए...

इंदौर के राजबाड़ा पर राहुल की सभा

एमपी की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में राहुल गांधी का फोकस व्यापारियों और उनसे जुड़े मुद्दों पर रहा। उन्होंने राजबाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती है, वो काम इन दोनों पॉलिसियों कर दिया है। 

इंदौर के महू में राहुल गांधी ने एक बार फिर से RSS और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि RSS और बीजेपी के लोग पीछे से संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि सामने से ऐसा करने की उनमें हिम्मत नहीं है। ये डर, नफरत और हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में कहा कि - मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते। डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते

जब राहुल गांधी ने थामा संन्यासी का हाथ:डेढ़ किलोमीटर तक धर्म, अध्यात्म और शिव पर की लंबी बात

यूं तो राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा घेरे के अंदर तेज चाल से चल रहे है, लेकिन यात्रा के दौरान जब कभी कोई प्रशंसक या कार्यकर्ता उनसे मिलने या फोटो खिंचवाने की जिद करता है तो वे कभी-कभार मान भी जाते है। मोरटक्का से बड़वाह के बीच यात्रा के दौरान पीले कपड़े पहने एक संन्यासी को राहुल ने न सिर्फ सुरक्षा घेरे के अंदर बुलाया, बल्कि काफी देर तक वे हाथ पकड़कर साथ में चलते रहे। इस तरह राहुल करीब एक से डेढ़ किमी तक उनके साथ चले।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जब राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए जवानों को भारी मशक्कत करना पड़ी। राहुल गांधी अचानक कार से उतरे और भीड़ ने उन्हें घेर लिया। यही नहीं, एक शख्स भीड़ को चीरते हुए उनके नजदीक तक भी पहुंच गया। सिक्योरिटी ने उसे पीछे धकेला। 1 मिनट का यह वाकया वहां हुआ, जहां उनकी सभा सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई थी।

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ओंकारेश्वर पहुंचे। यहां वह नर्मदा आरती में शामिल हुए। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी ने नर्मदा आरती की। राहुल गांधी ने मां नर्मदा को चुनरी भी चढ़ाई। दोनों भाई-बहन ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए। वे करीब 5 मिनट तक मंदिर में रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ