Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रणजीत हनुमान मंदिर में दीपोत्सव:11 हजार दीपो की रोशनी से रोशन हुआ मंदिर

इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में बुधवार शाम से ही दीपोत्सव की शुरुआत हो गई। रणजीत अष्टमी पर निकलने वाली प्रभात फेरी के तहत चार दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्सव के दूसरे दिन मंदिर में दीपोत्सव और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

चलिए आपको बताते है मंदिर में क्या कुछ तैयारियां की गई है…

रणजीत हनुमान मंदिर में 16 दिसम्बर को भव्य प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी निकालने को लेकर सभी को जिम्मेदारी देने के साथ ही सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मंदिर में चार दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है। उत्सव के दूसरे दिन यानी बुधवार को मंदिर में दीपोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में आकर्षक लाइटिंग के साथ ही खूबसूरत साज-सज्जा की गई है।

दीपकों से रोशन होगा रणजीत हनुमान मंदिर।
दीपकों से रोशन होगा रणजीत हनुमान मंदिर।

11 हजार दीपक लगाए

मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि दीपोत्सव के आयोजन में बुधवार शाम को मंदिर में 11 हजार दीपक लगाए गए हैं। यहां आने वाले भक्तों से भी आग्रह किया है कि वे अपने साथ 11 दीपक लाएं।

दीपों से जगमग हुआ रणजीत हनुमान मंदिर।
दीपों से जगमग हुआ रणजीत हनुमान मंदिर।

पूरे मंदिर परिसर में लगेंगे दीपक

देखा जाए तो दीपोत्सव के अंतर्गत पूरे मंदिर परिसर में दीपक लगाए जाएंगे। इसके अलावा रणजीत हनुमान जी का भी सुंदर श्रृंगार किया गया है। मंदिर परिसर के अंदर सुंदर सजावट भी भक्तों को देखने को मिलेगी। हजारों दीपक की रोशनी से मंदिर परिसर रोशन हो रहा है।

दीपोत्सव में ऐसी सजावट भी की जा चुकी है।
दीपोत्सव में ऐसी सजावट भी की जा चुकी है।

15 दिसम्बर को विग्रह का अभिषेक व रक्षा सूत्र की सिद्धि

मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने कहा कि 15 दिसम्बर की सुबह बाबा की विग्रह प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा। वहीं मंदिर के रक्षा सूत्र की सिद्धि भी यहां पर की जाएगी। इसके बाद ये रक्षा सूत्र यहां आने वाले भक्तों को वितरित किए जाएंगे। इन रक्षा सूत्रों को वितरित करने के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ