प्रदेश के दो प्रमुख शहरों इंदौर और भाेपाल में 9 दिसंबर को पुलिस कमिश्नर प्रणाली को एक साल हो चुका है। अपराध पर नियंत्रण के लिहाज से देखें तो नए सिस्टम का इंदौर को विशेष फायदा नहीं मिला। 13 थाना क्षेत्र कम करने के बाद भी इंदौर में बीते साल की तुलना में हत्या, दुष्कर्म समेत साढ़े 3 हजार अपराध ज्यादा पंजीबद्ध हुए हैं।
वहीं भोपाल में इंदौर की अपेक्षा अपराध के आंकड़ों में गिरावट है। वहां सालभर में ढाई हजार अपराध घटे हैं। कमिश्नरी से पहले इंदौर में 49 थाने थे। बाद में 36 थाना क्षेत्र रह गए। उधर, टीआई से लेकर कमिश्नर तक जोन व डिविजन में ही उलझे रहे। वहीं, जनता के लिहाज से देखें तो उसे भी नए सिस्टम का कोई खास फायदा नहीं मिला।
सिस्टम के नकारात्मक पहलू
- जनता टीआई से लेकर कमिश्नर तक और जोन व डिविजन में उलझती रही।
- पुलिस को शस्त्र लाइसेंस, होटल या बार लाइसेंस जारी करने के अधिकार नहीं मिले।
- रात में होने वाली गश्त, माॅनिटरिंग, चेकिंग व्यवस्था से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी नदारद रहे। न्याय दिलाने में असफल।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम, कॉन्सर्ट, विरोध-प्रदर्शन, धरना आदि की अनुमति देने का ही अधिकार इस्तेमाल कर सके।
- एसीपी काफी साइलेंट रहे। टीआई व एडीसीपी व डीसीपी की माॅनटरिंग बढ़ने से कई प्रकरणों में निराकरण नहीं हो सका।
इंदौर में ये नवाचार रहे कारगर
- ऑपरेशन प्रहार: ड्रग्स से जुड़े मामलों में 35% अधिक कार्रवाई।
- नार्को हेल्प लाइन: 79 अपराधियों से 1 करोड़ के मादक पदार्थ पकड़े गए।
- फीडबैक रजिस्टर: डीसीपी ऑफिस में रखे फीडबैक रजिस्टर में 7743 ने संतोष जताया, 563 ने सुधार के लिए सुझाव रखे।
- सिटीजन कॉप एप: एक क्लिक पर मिल रहा पुलिसकर्मी का नंबर।
- फिंगर प्रिंट एप: अफसरों की लोकेशन के लिए फिंगर प्रिंट ऐप की शुरुआत की।
- वर्चुअल पेट्रोलिंग: इससे थाने की वाइस कमांड के जरिये निगरानी शुरू की गई।
एक साल में संगीन अपराधों में 23% की कमी आई है। किसी भी तरह का दंगा नहीं हुआ है। डकैती भी नहीं हुई है।
- हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर, इंदौर
आदतन अपराधियों की घटनाओं में 50% कमी। नशे के कारण बढ़े अपराधों पर नियंत्रण की विशेष प्लानिंग। कई नवाचार किए।
- मकरंद देउस्कर, पुलिस कमिश्नर, भोपाल
0 टिप्पणियाँ