Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले शुभ संकेत:ऑटो सेक्टर में 1600 करोड़ का निवेश होगा, फिल्म सिटी को मिल जाएगी मंजूरी

शंकरगंज पहाड़ी, देवास - Dainik Bhaskar

शंकरगंज पहाड़ी, देवास
  • सीएम हाउस भोपाल में उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री ने की चर्चा, फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी आएंगे

इंदौर में अगले माह होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले एक अच्छी खबर कमर्शियल ऑटो सेक्टर से आई है। देवास, धार और भोपाल जिलों में 1600 करोड़ रुपए का निवेश होगा। वॉल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स का  संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल्स यह निवेश करेगा। बुधवार को सीएम हाउस भोपाल में समिट को लेकर उद्योगपतियों के साथ सीएम की मुलाकात में वीही के सीईओ विनोद अग्रवाल ने यह जानकारी दी।

यशोदा लिनेन यार्न लिमिटेड के सीएमडी अवंति कुमार कांकरिया ने 450 करोड़ से स्टिचिंग और वीविंग इकाई स्थापित करने में रुचि दिखाई। इस दौरान फोर्स मोटर्स लिमिटेड के चेयरमेन अभय फिरोदिया, सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर अग्रवाल, अवादा वेंचर्स के चेयरमैन विनीत मित्तल आदि भी मौजूद थे।

निर्माण लागत में 30% तक सब्सिडी, कोविड के बाद 250 से ज्यादा फिल्मों की एमपी में हुई शूटिंग

इस महीने के अंत तक या जनवरी में देवास के पास शंकरगढ़ पहाड़ी पर फिल्म सिटी निर्माण के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल सकती है। यह प्रस्ताव मुख्य सचिव के पास पहुंच चुका है। प्रमुख सचिव पर्यटन और एमडी टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि मप्र में फिल्म निर्माताओं को अनुदान, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 15 दिन में फिल्म शूटिंग की परमिशन, ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम रास आ रहा है, इसलिए फिल्म हस्तियां लगातार एमपी का दौरा कर रही हैं।

  • 75% शूटिंग एमपी में होती है तो डेढ़ करोड़ या कुल कॉस्ट का 25% में से जो कम हो, वह देते हैं।
  • 50% शूटिंग एमपी में हुई है तो सवा करोड़ या 25% में से जो कम हो, वह देते हैं।

शूटिंग के लिए इसलिए मप्र बन रहा पसंद- किसी भी डायरेक्टर या प्रमोटर की पहली फिल्म शूटिंग के समय- यदि कुल शूटिंग शेड्यूल में आधी शूटिंग एमपी में होती है तो 1 करोड़ या 25%, फिल्म की कुल लागत में, जो कम हो, वह राज्य सरकार देती है। इसी तरह 75% शूटिंग एमपी में होती है तो डेढ़ करोड़ या कुल कॉस्ट का 25% में जो कम हो। दूसरी फिल्म की आधी शूटिंग पर सवा करोड़ या 25% में से जो कम हो और 75% शूटिंग पर 1.75 करोड़ या 25% में जो कम हो, उस पर राज्य सरकार सब्सिडी देती है। कोविड के बाद 250 से ज्यादा छोटी-बड़ी फिल्मों, सीरियल की शूटिंग प्रदेश में हाे चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ