Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एमपी पीएससी:राज्य सेवा परीक्षा-2022 का विज्ञापन इसी माह होगा जारी, 150 पद रिक्त

एमपी पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा-2022 का विज्ञापन 31 दिसंबर से पहले जारी करने की तैयारी की है। - Dainik Bhaskar

एमपी पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा-2022 का विज्ञापन 31 दिसंबर से पहले जारी करने की तैयारी की है।

एमपी पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा-2022 का विज्ञापन 31 दिसंबर से पहले जारी करने की तैयारी की है। संभवत: 29 से 31 दिसंबर के बीच विज्ञापन जारी हाेगा, लेकिन फिलहाल विभिन्न विभागाें के 150 पद ही खाली हाेेने की जानकारी पीएससी तक पहुंची है, जबकि पिछली दाे परीक्षाओं में पदाें की संख्या 250 से ज्यादा थी। 2019 की परीक्षा में पदाें की संख्या 550 से ज्यादा थी। पीएससी के अनुसार विज्ञापन जारी हाेने से पहले नए पद जुड़ सकते हैं। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 का भी शेड्यूल जारी किया जा चुका है। यह परीक्षा 21 मई काे हाेगी।

इधर, काेर्ट के ताजा फैसले के बाद पीएससी ने पहले ताे 2019 की दाेबारा हाेने वाली मुख्य परीक्षा के आवेदन स्थगित कर दिए। अब दूसरी तरफ 28 जनवरी से प्रस्तावित यह परीक्षा आगे बढ़ाने की कवायद भी शुरू हाे गई है। इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। यह परीक्षा 2 फरवरी तक चलना है, लेकिन नई परिस्थिति में परीक्षा पर असमंजस की स्थिति है।

हालांकि अभी तक के शेड्यूल के अनुसार पूर्व घाेषित कार्यक्रम अनुसार 26 फरवरी काे वन सेवा मुख्य परीक्षा-2019 हाेगी। 2021 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा भी 16 से 21 मार्च तक होगी। 2021 की वन सेवा मुख्य परीक्षा 16 अप्रैल काे हाेगी। पीएससी सहायक कुलसचिव परीक्षा 28 मई काे आयाेजित करेगा। 2021 की कम्प्यूटर प्राेग्रामर परीक्षा 16 अप्रैल काे हाेगी।

चार शहरों के 55 केंद्रों पर कल होगी एडीपीओ-2021 परीक्षा
एमपी पीएससी रविवार काे चार शहराें में एडीपीओ परीक्षा आयाेजित करेगा। इसके लिए इंदाैर, भाेपाल, ग्वालियर और जबलपुर में 55 केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दाेपहर 12 से 3 बजे तक हाेगी। इसमें 20 हजार 500 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हाेंगे। यह परीक्षा ओएमआर पद्धति से हाेगी। परीक्षा घाेषित पाठ्यक्रम के आधार पर हाेगी। इंदाैर में 6159 अभ्यर्थी शामिल हाेंगे, वहीं भाेपाल में 4341, जबलपुर में 5108 और ग्वालियर में 5036 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ