पुलिस कमिश्नर ने दो दिन पहले कंट्रोल रूम पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर बैठक ली थी। इस मामले में अब सड़क के ट्रैफिक,गश्त और नाइट कल्चर को लेकर अगले 15 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन होने के चलते गश्त में भी हर जोन से दो TI को शामिल रहने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही रात में लापरवाही बरतने वाले TI को नोटिस जारी किए गए है।
शहर में रेंगने वाले ट्रैफिक को सुचारु करना और अव्यवस्थित वाहनों पर कार्रवाई
कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्रा ने सबसे पहले शहर के ट्रैफिक को सुचारु बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं। जिसमें सभी प्रमुख चौराहे के साथ मार्केट में पुलिस की क्रेन और अलर्ट करने वाले वाहनों को तैनात रहने के लिए कहा गया है। इसके चलते रात से ही बीआरटीएस पर पुलिस अलर्ट हो गई है। जिसमें कई होटल और कैफे वालों को पकड़कर थाने ले जाया गया। इसके पहले एडिशनल डीसीपी अनिल कुमार पाटीदार की टीम ने बंगाली चौराहा और कनाड़िया चौराहा की शराब दुकानों के सामने रोड पर खड़े वाहनों पर नो पार्किंग की चालानी कार्रवाई भी की। इसके तहत पहले लाउड स्पीकर से अनाउंस कर रोड खाली कराया गया। दूसरी टीम ने इसके बाद पश्चिम में मरी माता पुराना नाका, चंदन नगर, कालानी नगर, द्वारकापुरी शराब की दुकानों पर सड़क पर खड़े वाहनों से ट्रैफिक रुकने को लेकर कार्रवाई की। तीसरी टीम ने विजय नगर शराब दुकान, चौइथराम मंडी चौराहा स्थित शराब दुकान पर कार्रवाई की। जिसमें करीब 500 वाहनों के चालान बनाए गए हैं। कार्रवाई को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पैदल पैट्रोलिंग पर जोर
अफसरों ने सभी TI के अपने-अपने इलाकों में पैदल पैट्रोलिंग पर जोर दिया है। सड़क पर खड़े वाहन और नो पार्किंग के वाहन मालिकों को हिदायत देने के साथ व्यवस्थित करने की बात कही है। थाने की गाड़ी से आगे अनाउंसमैंट करने की बात भी कही है। वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस को भी प्रमुख बाजारों में इस तरह की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
TI को नोटिस जारी,अब गश्त में डीसीपी की अनुमति के बाद ही छुट्टी
इंटेलिजेंस DCP रजत सकलेचा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले दो इवेंट के चलते नाइट गश्त में हर जोन में एक के बदले दो TI के गश्त पर रहने की व्यवस्था गुरुवार रात से ही तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर DCP को मामले की जानकारी देना होगी। उनकी परमिशन के बाद ही गश्त से छुट्टी हो पाएगी। आठ TI को रात में गश्त पर रहना होगा। इस मामले में दो टीआई से स्पष्टीकरण मांगा गया, जिसमें उन्होंने जवाब दे दिए हैं।
होटल, ढाबा, लॉज को लेकर जानकारी
कमिश्नर ने इस दौरान बाहर से आने-जाने वाले लोगो की जानकारी लेने के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई की बात की है। इसके बाद ही शहर की होटल, लॉज और ढाबे में काम करने वालों और रुकने वाली की जानकारी भी थाना स्तर पर एकत्रित करने की बात कही है। अफसरों के मुताबिक प्रवासी सम्मेलन ओर ग्लोबल समिट के चलते दिल्ली से सर्चिंग के लिए कभी भी टीमें आ सकती है। जो होटल व मॉल के साथ किसी भी थाने में जाकर इंस्पेक्शन कर सकती है।
0 टिप्पणियाँ