Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मिल मजदूरों के पैसों का मुद्दा:कांग्रेस नेता बोले- सरकार भ्रमित कर रही है, हमारी सरकार बनी तो ससम्मान देंगे राशि

 

मिल मजदूरों की राशि को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज होती नजर आ रही है। कांग्रेस नेता ने इसे लेकर सरकार और निगम परिषद पर निशाना साधा है। ये दावा भी किया है कि 2023 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी की मिल मजदूरों को ससम्मान राशि दी जाएगी।

ये दावा करने वाले हैं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नीलाभ शुक्ला। मंगलवार को हुई एमआईसी की बैठक में लिए निर्णय को लेकर उन्होंने ये बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि 20 सालों से ज्यादा समय से भाजपा की सरकार और उससे ज्यादा नगर निगम परिषद का समय हो चुका है। इसके बाद भी हुकुमचंद मिल के मजदूर ठगाए हुए हैं और उनका पैसा नहीं दिया जा रहा। हर बार चुनाव आने के पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर दी जाती है। इसी कड़ी में एमआईसी की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि हुकुमचंद मिल को आईटी पार्क बनाएंगे और करोड़ों रुपए मजदूरों को देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। एक तरह की मीठी लॉली पॉप है और भ्रमित करने वाली बात मजदूरों के साथ की गई। कई वृद्ध मजदूर अपनी पथराई आंखों से अपने पैसों का इंतजार कर रहे है, लेकिन भाजपा चुनाव आने के पहले उन्हें भ्रमित करती और चुनाव खत्म होते ही मजदूरों को भूल जाती है। कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता रहगी कि जैसे ही 2023 में कांग्रेस की सरकार बनती है सबसे पहले मजदूरों को उनका पैसा ससम्मान दिया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ