कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी बुधवार सुबह 8.30 बजे अचानक शासकीय पीसी सेठी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। स्टाफ को एक घंटे बाद पता चला तो इसके बाद अस्पताल प्रभारी, सिविल सर्जन और जिला स्वास्थ्य अधिकारी भी पहुंचे।
कलेक्टर ने सबसे पहले वार्डों में व्यवस्थाएं देखी। सफाई व्यवस्था से वे नाखुश नजर आए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारों को नोटिस दिया जाए। अस्पताल के निर्माणाधीन कार्य भी शीघ्र पूरे कराए जाएं।
ओपीडी में नहीं मिले डॉक्टर, एजेंसी को नोटिस
कलेक्टर जब ओपीडी पहुंचे तो कोई डॉक्टर नहीं मिला। इस पर बोले 28 डॉक्टर्स पदस्थ होने के बाद भी यहां एक भी डॉक्टर्स मौजूद नहीं? जवाब मिला कि 9 बजे बाद आते हैं तो उन्होंने हिदायत दी कि अब देरी से आए तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं कायाकल्प के काम देरी करने वाली एजेंसी को नोटिस देने के निर्देश दिए। एक महिला के टीटी ऑपरेशन फेल होने पर मुआवजा नहीं मिलने की बात कही तो उन्होंने तत्काल जारी करने के लिए कहा।
0 टिप्पणियाँ