- किताबों से जानिए क्यों खुद की इज्जत करना जरूरी होता है, कैसे आपका काम आपकी बातों से ज्यादा प्रभावित करता?
खुद का सम्मान करेंगे, तो लोग भी सम्मान करेंगे
जीवन में चीजें गड़बड़ाती हैं, तो हम अपना सम्मान करना छोड़ देते हैं। ऐसे में हम संघर्ष करने की बजाय समर्पण कर देते हैं। जब आत्मसम्मान में कमी का अहसास हो तो खुद को याद दिलाएं कि जो आप कर सकते हैं वो कोई और नहीं कर सकता। आप अलग हैं। आप खुद का जितना सम्मान करते हैं, लोग उसी अनुपात में आपका सम्मान करते हैं। (हाउ टु विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल)
बातों से नहीं, लोगों को काम से प्रभावित करें
बहस से मिलने वाली क्षणिक विजय खोखली होती है। इससे सामने वाले के विचार नहीं बदलते। उसके मन में द्वेष और दुर्भावना उत्पन्न होती है। अपने कार्य से लोगों को प्रभावित करना ज्यादा असरदार होता है। मोटिवेशनल स्पीकर टोनी गैस्किन्स का मानना है कि बहस करके जीतने की कोशिश करने में आप यकीन से नहीं कह सकते कि सामने वाले पर इसका क्या प्रभाव पड़ा है। (आर्ट ऑफ बीइंग इंडिस्पेंसिबल एट वर्क)
लक्ष्य स्पष्ट हैं तो आप परिवर्तन से डरेंगे नहीं
सफलता का सबसे बड़ा दुश्मन है आपका कंफर्ट ज़ोन। हम चाहते हैं कि चीजें जैसी हैं वैसी रहें, लेकिन बेहतर हो जाएं। विकास, प्रगति और उन्नति के लिए परिवर्तन जरूरी है। कोई भी व्यक्ति स्थिति को बेहतर बनाने वाले परिवर्तन से नहीं डरता। जब लक्ष्य स्पष्ट हों और उनके साथ कर्म की विस्तृत योजना भी हो तो आने वाला परिवर्तन आपका जीवन बेहतर ही बनाएगा। इस तरह आप डर और असुरक्षा की एक प्रमुख वजह को खत्म कर देते हैं। (अवेकन द जायंट विदिन)
अपना समय बचाने का हर संभव उपाय करें
काम, परिवार और व्यक्तिगत जीवन के बीच लोग अक्सर अभिभूत रहते हैं। अगर आपकी टु-डु लिस्ट कभी छोटी नहीं हो पाती है, तो जरा रुक जाएं और विचार करें कि वो कौन से काम हैं जो आपको ज्यादा तनाव देते हैं? पहले उन पर फोकस करें। कहीं आपका परफेक्शनिस्ट होना रोड़ा तो नहीं बन रहा। हर काम को बेहतर स्तर पर लाकर छोड़ दें और आगे बढ़ें। अपने समय को बचाने के लिए जितने भी संभव उपाय कर सकते हैं, करें। (टाइम मैनेजमेंट)
0 टिप्पणियाँ