Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधायक के लेटर का कांग्रेस ने दिया जवाब:राहुल गांधी को लिखे लेटर पर गरमाई पॉलिटिक्स, कांग्रेस नेता ने ये दिया जवाब

विधायक रमेश मेंदोला के राहुल गांधी को लिखे लेटर को लेकर इंदौर में पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। राहुल गांधी को लिखे लेटर को लेकर कांग्रेस नेता ने मैदान संभाला। उन्होंने भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए उन्हें लेटर का जवाब भी दिया है।

दरअसल, सोमवार को विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए एक लेटर लिखा। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी इसे शेयर किया। आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एमपी में थी। अलग-अलग शहरों और स्थानों से होकर यात्रा गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और लोग शामिल हुए। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने के साथ ही विधायक रमेश मेंदोला ने उन्हें ई-मेल के जरिए ये लेटर लिखा। इसके बाद से इंदौर में सियासी पारा चढ़ने लगा।

पहले आप जान लीजिए विधायक ने क्या लेटर लिखा है...

सोमवार को विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को लेकर एक लेटर लिखा। ई-मेल में लिखे इस लेटर में उन्होंने कहा कि आप 80 दिनों से नफरत छोड़ो का नारा लगा रहे हैं पर अभी तक आप अपने मन से अपनी काकीजी यानी मेनका गांधी और छोटे भाई वरुण के प्रति अपने भरी नफरत को तो निकाल नहीं पाए। आप मेनका जी के घर आशीर्वाद लीजिए तो लगेगा आपका नारा सच्चा है। इस लेटर में कई ओर भी बातें लिखी है। इस लेटर का ट्वीट भी विधायक रमेश मेंदोला ने किया था।

विधायक रमेश मेंदोला ने 40 साल पहले की एक घटना को भी याद दिलाते हुए लिखा कि 28 मार्च 1982 की रात को जब आपके परिवार ने मेनका जी को घर से निकाला था। तब से आप और आपके पूरे परिवार के मन में उनके प्रति नफरत का जहर भरा हुआ है। यह बात पूरा देश जानता है। आपके मन में उनके लिए इस कदर नफरत भरी है कि पिछले 40 साल में न आप उनके घर गए न उन्हें आपकी माताजी ने आपके घर बुलाया। इस लेटर के माध्यम से आपसे आग्रह है कि दूसरों को ज्ञान देने के पहले आपके, सोनिया गांधी और प्रियंका के मन में अपनी काकीजी मेनका जी के लिए बसी नफरत को बाहर निकालिए। आप ऐसा करेंगे तो ही लोगों को ये भरोसा होगा कि आप वाकई नफरत छोड़ने का नारा दिल से लगा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कई और भी बातों का जिक्र अपने इस लेटर में किया।

विधायक के लेटर पर कांग्रेस का पलटवार…

विधायक रमेश मेंदोला के इस लेटर पर इंदौर में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने विधायक के लेटर पर पलटवार किया है। इस पलटवार में उन्होंने विधायक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंदौर में भाजपा में ही कुछ नेताओं को लेकर आपसी मतभेद है। इसे लेकर वे विधायक रमेश मेंदोला को ट्ववीट भी कर रहे है।

निगम चुनाव में प्रसार का दिया उदाहरण

कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने निगम चुनाव को लेकर दिए गए विज्ञापन और पोस्टरों को लेकर उदाहरण दिया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान की बात करें तो रमेश मेंदोला ने खुद चुनाव प्रचार के दौरान लगाए गए पोस्टरों में विज्ञापनों पुष्यमित्र भार्गव का, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे तक का फोटो नहीं लगाया था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य ही है कि नफरत छोड़ो भारत जोड़ो। जब ऐसा था तो उन्हें खुद राहुल गांधी से मिलने आना था।

गले मिलकर नफरत दूर करें

कांग्रेस नेता ने कहा कि छोटे भाई होने के नाते बड़े भाई से निवेदन किया है कि आप सबसे पहले पुष्यमित्र भार्गव और गौरव रणदिवे को गले लगाकर अपने मन की नफरत को दूर करें। नफरत को दूर करने के लिए भाईचारे के लिए, प्रेम के लिए ही राहुल गांधी इंदौर आए थे, शायद आप उनकी भावना को नहीं समझ पाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ